{"_id":"68b9ef15e5148d0060097a5c","slug":"rising-prices-of-gold-and-silver-spoiled-the-wedding-budget-lalitpur-news-c-11-jhs1008-633337-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: सोना-चांदी के भाव बढ़ने से बिगड़ा शादी का बजट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: सोना-चांदी के भाव बढ़ने से बिगड़ा शादी का बजट
विज्ञापन

विज्ञापन
ललितपुर। त्योहारी सीजन के साथ अब नवदुर्गा के बाद शादियों का मौसम भी शुरू होने वाला है। आम तौर पर लोग बरसात के समय सोना-चांदी की खरीद करते हैं, क्योंकि इस समय बाजार में विशेष तेजी नहीं होती। लेकिन, इस बार सोना-चांदी के भाव ने जो रफ्तार पकड़ी है, उससे शादियों का बजट बिगड़ गया है।
अमेरिका के भारी टैरिफ लागू करने से निवेशकों का पूरा ध्यान सोने व चांदी पर जाने के कारण कुछ ही माह में इसके दाम में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक तरह से सोना आम आदमी की पहुंच से दूर हो चुका है। अप्रैल में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 93000 रुपये के आसपास थी, वहीं अब यह 1.08 लाख रुपये के पार पहुंच गई है। चांदी की कीमत भी 95000 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 1.25 लाख रुपये तक जा चुकी है। इस अप्रत्याशित वृद्धि ने शादी की तैयारियों में लगे परिवारों को मुश्किल में डाल दिया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
सोने की खरीदारी पर लगा ब्रेक
कटरा बाजार के सराफा व्यवसायी सोनू अग्रवाल ने बताया कि इस बार ग्राहकों की संख्या घटी है। शादी में सोने के गहनों की खरीद एक जरूरी हिस्सा होता है, लेकिन बढ़ती कीमतों के चलते कई परिवारों ने या तो गहनों की खरीद कम कर दी है या फिर हल्के वजन और कृत्रिम आभूषणों की ओर रुख किया है। लोग आकर सिर्फ पूछताछ कर रहे हैं, खरीदारी कम हो रही है। कई लोग 10 तोला के बजाय अब पांच या छह तोला तक की ही खरीदारी कर रहे हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
खर्चों में करनी पड़ रही कटौती : शहर निवासी अरविंद गौतम ने बताया कि उनके भांजे की शादी नवंबर में है। नवदुर्गा में सगाई का कार्यक्रम है। पहले पांच लाख रुपये का बजट गहनों के लिए बनाया था, लेकिन अब उतने रुपयों में पहले जितना सामान नहीं आ रहा है। अन्य चीजों में कटौती करनी पड़ रही है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
कृत्रिम ज्वेलरी बना सहारा
सोने-चांदी के महंगा होने से नकली गहनों और ज्वेलरी किराये पर देने वाले कारोबार को बढ़ावा मिला है। कई महिलाएं अब शादी और रिसेप्शन के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी या डिजाइनर गहने किराये पर ले रही हैं।

Trending Videos
अमेरिका के भारी टैरिफ लागू करने से निवेशकों का पूरा ध्यान सोने व चांदी पर जाने के कारण कुछ ही माह में इसके दाम में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक तरह से सोना आम आदमी की पहुंच से दूर हो चुका है। अप्रैल में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 93000 रुपये के आसपास थी, वहीं अब यह 1.08 लाख रुपये के पार पहुंच गई है। चांदी की कीमत भी 95000 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 1.25 लाख रुपये तक जा चुकी है। इस अप्रत्याशित वृद्धि ने शादी की तैयारियों में लगे परिवारों को मुश्किल में डाल दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोने की खरीदारी पर लगा ब्रेक
कटरा बाजार के सराफा व्यवसायी सोनू अग्रवाल ने बताया कि इस बार ग्राहकों की संख्या घटी है। शादी में सोने के गहनों की खरीद एक जरूरी हिस्सा होता है, लेकिन बढ़ती कीमतों के चलते कई परिवारों ने या तो गहनों की खरीद कम कर दी है या फिर हल्के वजन और कृत्रिम आभूषणों की ओर रुख किया है। लोग आकर सिर्फ पूछताछ कर रहे हैं, खरीदारी कम हो रही है। कई लोग 10 तोला के बजाय अब पांच या छह तोला तक की ही खरीदारी कर रहे हैं।
खर्चों में करनी पड़ रही कटौती : शहर निवासी अरविंद गौतम ने बताया कि उनके भांजे की शादी नवंबर में है। नवदुर्गा में सगाई का कार्यक्रम है। पहले पांच लाख रुपये का बजट गहनों के लिए बनाया था, लेकिन अब उतने रुपयों में पहले जितना सामान नहीं आ रहा है। अन्य चीजों में कटौती करनी पड़ रही है।
कृत्रिम ज्वेलरी बना सहारा
सोने-चांदी के महंगा होने से नकली गहनों और ज्वेलरी किराये पर देने वाले कारोबार को बढ़ावा मिला है। कई महिलाएं अब शादी और रिसेप्शन के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी या डिजाइनर गहने किराये पर ले रही हैं।