{"_id":"66d77751a5c40824940489b4","slug":"shops-at-taxi-stand-vehicles-blocking-the-road-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-120254-2024-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: टैक्सी स्टैंड पर दुकानें, सड़क पर वाहन लगा रहे जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: टैक्सी स्टैंड पर दुकानें, सड़क पर वाहन लगा रहे जाम
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सड़क किनारे टैक्सी स्टैंड निर्धारित हैं। लेकिन अधिकांश टैक्सी स्टैंड अतिक्रमण में गुम हो गए हैं। इनमें कहीं खोखे रखे हैं तो कहीं दुकानें सजी हुई हैं।
ऐसे में चालक टैक्सी को सड़क पर ही खड़ा कर रहे हैं, इससे जाम की स्थिति बन रही है। इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। इसके बाद भी नगर पालिका व पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं।
नगर में प्रतिदिन करीब 500 टैक्सी संचालित हो रही हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से भी 300 टैक्सी शहर में आ रही हैं। यह टैक्सी हजारों लोगों को गंतव्य तक पहुंचाती हैं। नगर में आठ टैक्सी स्टैंड निर्धारित किए गए हैं। इन स्थान पर नगर पालिका ने टैक्सी स्टैंड के बोर्ड भी लगाए हैं। लेकिन, वर्तमान में अधिकांश टैक्सी स्टैंड अतिक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कई स्थानों पर टैक्सी स्टैंड तो दूर अतिक्रमण से बोर्ड तक नजर नहीं आ रहा है।
इन टैक्सी स्टैंड पर कब्जा
शहर में सदरकांटा एलआईओ कार्यालय के सामने, आजादचौक, मवेशी बाजार, नझाई बाजार के गेट के सामने, अभिलाषा पेट्रोल पंप के सामने, नदीपुरा, स्टेशन के पास देवगढ़ रोड़, शहर के सदनशाह चौराहा आदि टैक्सी स्टैंड पर अवैध कब्जा है।
Trending Videos
ललितपुर। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सड़क किनारे टैक्सी स्टैंड निर्धारित हैं। लेकिन अधिकांश टैक्सी स्टैंड अतिक्रमण में गुम हो गए हैं। इनमें कहीं खोखे रखे हैं तो कहीं दुकानें सजी हुई हैं।
ऐसे में चालक टैक्सी को सड़क पर ही खड़ा कर रहे हैं, इससे जाम की स्थिति बन रही है। इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। इसके बाद भी नगर पालिका व पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर में प्रतिदिन करीब 500 टैक्सी संचालित हो रही हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से भी 300 टैक्सी शहर में आ रही हैं। यह टैक्सी हजारों लोगों को गंतव्य तक पहुंचाती हैं। नगर में आठ टैक्सी स्टैंड निर्धारित किए गए हैं। इन स्थान पर नगर पालिका ने टैक्सी स्टैंड के बोर्ड भी लगाए हैं। लेकिन, वर्तमान में अधिकांश टैक्सी स्टैंड अतिक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कई स्थानों पर टैक्सी स्टैंड तो दूर अतिक्रमण से बोर्ड तक नजर नहीं आ रहा है।
इन टैक्सी स्टैंड पर कब्जा
शहर में सदरकांटा एलआईओ कार्यालय के सामने, आजादचौक, मवेशी बाजार, नझाई बाजार के गेट के सामने, अभिलाषा पेट्रोल पंप के सामने, नदीपुरा, स्टेशन के पास देवगढ़ रोड़, शहर के सदनशाह चौराहा आदि टैक्सी स्टैंड पर अवैध कब्जा है।