सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Teams formed to deal with infectious diseases

Lalitpur News: संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए बनीं टीमें

Jhansi Bureau झांसी ब्यूरो
Updated Wed, 25 Jun 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
Teams formed to deal with infectious diseases
विज्ञापन
ललितपुर। बारिश के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। सीएचसी पर भी टीमें बनाई गई हैं, जो गांव में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएंगी।
Trending Videos

बारिश में हैंडपंप का पानी दूषित होने का खतरा रहता है। कारण, आस-पास जमा गंदगी से पानी दूषित हो जाता है। इससे डायरिया समेत अन्य समस्याएं होने की आशंका बढ़ जाती है। बीते वर्ष लगभग 60 लोग डायरिया की चपेट में आए थे, इनमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। अधिकांश मामलों में हैंडपंप के दूषित पानी पीने से डायरिया की पुष्टि हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस हालात से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों को अलर्ट पर रखा है। सभी सीएचसी पर दवाइयां का स्टॉक कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में तत्काल ब्लॉक स्तर की टीम रोगियों को उपचार मुहैया कराएगी। आवश्यकता पड़ने पर जिला मुख्यालय से भी विशेषज्ञों की टीम पहुंचेगी।
---
ये होगी टीम
जिला स्तर की टीम में जिला सर्विलांस अधिकारी, महामारी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य कर्मी व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को शामिल किया गया है। ब्लॉक स्तरीय टीम में चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य कर्मी, स्थानीय कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।
संक्रामक रोगों से निपटने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। टीमों का गठन किया गया है। - डॉ. इम्तियाज अहमद, सीएमओ
---------
बारिश से मरीजों की संख्या में आई कमी
दो दिन की लगातार बारिश से मरीजों की संख्या में कमी आई है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में सीमित मरीज ही नजर आए। आंकड़ों के अनुसार मेडिसिन विभाग की ओपीडी में 110 मरीज ही पहुंचे। वहीं, सबसे अधिक मरीज आने वाले चर्म रोग विभाग में 12 बजे सन्नाटा पसरा रहा। यहां पहले प्रतिदिन 200 से 250 मरीज आते थे, मंगलवार को महज 160 मरीज पहुंचे। सर्जन ओपीडी में दोपहर एक बजे तक 60 मरीज पहुंचे। दवा वितरण कक्ष से लेकर पैथोलॉजी में भीड़ कम नजर आई।
मेडिकल काॅलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल जैन ने बताया कि बारिश होने से 30 फीसदी मरीज कम आए हैं। धूप निकलने पर मरीजों की संख्या बढ़ जाएगी। अभी मेडिसिन विभाग में उल्टी, दस्त, बुखार, सर्दी के अधिक मरीज आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed