{"_id":"6803f5de68aaec8fb00b9739","slug":"tempo-became-a-mini-bus-24-passengers-including-7-children-were-sitting-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-133667-2025-04-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: टेंपो बनी मिनी बस, सात बच्चों सहित बैठी थीं 24 सवारियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: टेंपो बनी मिनी बस, सात बच्चों सहित बैठी थीं 24 सवारियां
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। भूसे की तरह भरकर यात्रियों को ले जा रहे एक टेंपो का यातायात प्रभारी ने रोका। टेंपो में पांच-दस नहीं पूरी 24 सवारियां बैठी थीं, जिसमें सात बच्चे भी शामिल थे। पुलिस ने टेंपो को सीज कर दिया। वहीं, चालक का लाइसेंस और टेंपो का पंजीयन निलंबित करने के लिए एआरटीओ का पत्राचार किया है। मिनी बस बनी टेंपो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए शनिवार को प्रभारी यातायात आलोक तिवारी इलाइट क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। पिसनारी रोड पर उन्हें एक टेंपो जाती दिखी। टैक्सी के बाहर सवारियां लटक रही थीं। प्रभारी यातायात ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर टेंपो को रोक लिया। उसके अंदर बैठी सवारियों को एक-एक कर उतारा और गिनती की तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। टेंपो में सात बच्चों सहित कुल 24 सवारियां बैठी थीं। अकेले चालक की सीट पर चालक के साथ चार सवारियां बैठी हुई थीं। अन्य सवारियां पीछे और बीच की सीट पर बैठी थीं। टैक्सी के पीछे भी सवारियां लटकी थीं।
टेंपो इलाइट चौराहा से ग्राम खुरा की ओर जा रही थी। प्रभारी यातायात ने टेंपो चालक को अपने साथ दूसरों के जीवन से इस तरह का खिलवाड़ न करने की सीख दी।
-- -- -- --
273 वाहनों का किया चालान
शनिवार को यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। वाहनों से काली फिल्म को उतारा गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का भी चालान किया। चेकिंग अभियान में 273 वाहनों का चालान किया गया।
-- -- -- -
24 सवारियां लेकर जा रही टैक्सी को सीज कर दिया गया है। चालक का लाइसेंस और टेंपो का पंजीयन निलंबित करने के लिए एआरटीओ को पत्राचार किया गया है।
आलोक कुमार तिवारी, प्रभारी यातायात
Trending Videos
ललितपुर। भूसे की तरह भरकर यात्रियों को ले जा रहे एक टेंपो का यातायात प्रभारी ने रोका। टेंपो में पांच-दस नहीं पूरी 24 सवारियां बैठी थीं, जिसमें सात बच्चे भी शामिल थे। पुलिस ने टेंपो को सीज कर दिया। वहीं, चालक का लाइसेंस और टेंपो का पंजीयन निलंबित करने के लिए एआरटीओ का पत्राचार किया है। मिनी बस बनी टेंपो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए शनिवार को प्रभारी यातायात आलोक तिवारी इलाइट क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। पिसनारी रोड पर उन्हें एक टेंपो जाती दिखी। टैक्सी के बाहर सवारियां लटक रही थीं। प्रभारी यातायात ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर टेंपो को रोक लिया। उसके अंदर बैठी सवारियों को एक-एक कर उतारा और गिनती की तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। टेंपो में सात बच्चों सहित कुल 24 सवारियां बैठी थीं। अकेले चालक की सीट पर चालक के साथ चार सवारियां बैठी हुई थीं। अन्य सवारियां पीछे और बीच की सीट पर बैठी थीं। टैक्सी के पीछे भी सवारियां लटकी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
टेंपो इलाइट चौराहा से ग्राम खुरा की ओर जा रही थी। प्रभारी यातायात ने टेंपो चालक को अपने साथ दूसरों के जीवन से इस तरह का खिलवाड़ न करने की सीख दी।
273 वाहनों का किया चालान
शनिवार को यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। वाहनों से काली फिल्म को उतारा गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का भी चालान किया। चेकिंग अभियान में 273 वाहनों का चालान किया गया।
24 सवारियां लेकर जा रही टैक्सी को सीज कर दिया गया है। चालक का लाइसेंस और टेंपो का पंजीयन निलंबित करने के लिए एआरटीओ को पत्राचार किया गया है।
आलोक कुमार तिवारी, प्रभारी यातायात