{"_id":"68c48589b32d79877209c67d","slug":"the-capable-became-the-incapable-now-forced-to-enter-in-the-old-way-lalitpur-news-c-11-jhs1009-639463-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"समर्थ हुआ असमर्थ : अब पुराने ढर्रे से प्रवेश करने को मजबूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
समर्थ हुआ असमर्थ : अब पुराने ढर्रे से प्रवेश करने को मजबूर
विज्ञापन

विज्ञापन
- शुक्रवार को भी बार-बार व्यवधान की वजह से नहीं हुए प्रवेश, घंटों लाइन में लगे रहे विद्यार्थी
- पीजी में दाखिले के लिए मार्कशीट मंगाकर बनाई जा रही मेरिट लिस्ट
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। यूजी-पीजी में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने में समर्थ पोर्टल असमर्थ हो गया है। इस वजह से बीयू से संबद्ध कॉलेजों को प्रवेश के लिए पूर्व प्रक्रिया अपनानी पड़ रही है। पीजी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों से मार्कशीट मंगाकर कटऑफ बनाई जा रही है। पोर्टल पर बार-बार व्यवधान की वजह से यूजी में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं घंटों लाइनों में लगने को मजबूर हैं।
समर्थ पोर्टल की खामियों की वजह से बीयू से संबद्ध कॉलेज दाखिला करने के लिए जूझ रहे हैं। भले ही यूजी के दाखिले चल रहे हैं, मगर तकनीकी खामी की वजह से पोर्टल सुचारु काम नहीं कर रहा है। लगातार व्यवधान से सुबह से लाइनों में लगे अधिकांश छात्र निराश होकर लौट रहे हैं। वहीं, पीजी में दाखिला के लिए समर्थ पोर्टल से मिला डाटा सिरदर्द बन गया है। कॉलेजों को मिले डाटा में यूजी के अंकों की जगह 12वीं के अंक भेज दिए गए हैं। ऐसे में बिना कटऑफ के दाखिला करना नियम विरुद्ध होगा। कॉलेज के कर्मी छात्रों से संपर्क कर यूजी की मार्कशीट मांगकर कटऑफ बना रहे हैं।
बीयू के प्रवेश कॉर्डिनेटर प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि समर्थ पोर्टल से कई कॉलेजों को पीजी में दाखिले के लिए मिले डाटा में 12वीं के अंक हैं। चूंकि समर्थ पर प्रवेश कन्फर्म करना है, इसलिए कॉलेजों से पूर्व प्रक्रिया के अनुसार मार्कशीट मंगाकर कटऑफ बनाने के बाद प्रवेश करने के लिए कहा है।
0- प्रवेश की तारीख बढ़नी तय
बीयू ने प्रवेश की अंतिम तारीख 15 सितंबर तय की है। जिस तरह प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है, उससे अंतिम तारीख बढ़नी तय है। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल बीयू प्रशासन 22 सितंबर तक अंतिम तारीख बढ़ाने जा रहा है।

Trending Videos
- पीजी में दाखिले के लिए मार्कशीट मंगाकर बनाई जा रही मेरिट लिस्ट
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। यूजी-पीजी में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने में समर्थ पोर्टल असमर्थ हो गया है। इस वजह से बीयू से संबद्ध कॉलेजों को प्रवेश के लिए पूर्व प्रक्रिया अपनानी पड़ रही है। पीजी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों से मार्कशीट मंगाकर कटऑफ बनाई जा रही है। पोर्टल पर बार-बार व्यवधान की वजह से यूजी में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं घंटों लाइनों में लगने को मजबूर हैं।
समर्थ पोर्टल की खामियों की वजह से बीयू से संबद्ध कॉलेज दाखिला करने के लिए जूझ रहे हैं। भले ही यूजी के दाखिले चल रहे हैं, मगर तकनीकी खामी की वजह से पोर्टल सुचारु काम नहीं कर रहा है। लगातार व्यवधान से सुबह से लाइनों में लगे अधिकांश छात्र निराश होकर लौट रहे हैं। वहीं, पीजी में दाखिला के लिए समर्थ पोर्टल से मिला डाटा सिरदर्द बन गया है। कॉलेजों को मिले डाटा में यूजी के अंकों की जगह 12वीं के अंक भेज दिए गए हैं। ऐसे में बिना कटऑफ के दाखिला करना नियम विरुद्ध होगा। कॉलेज के कर्मी छात्रों से संपर्क कर यूजी की मार्कशीट मांगकर कटऑफ बना रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीयू के प्रवेश कॉर्डिनेटर प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि समर्थ पोर्टल से कई कॉलेजों को पीजी में दाखिले के लिए मिले डाटा में 12वीं के अंक हैं। चूंकि समर्थ पर प्रवेश कन्फर्म करना है, इसलिए कॉलेजों से पूर्व प्रक्रिया के अनुसार मार्कशीट मंगाकर कटऑफ बनाने के बाद प्रवेश करने के लिए कहा है।
0- प्रवेश की तारीख बढ़नी तय
बीयू ने प्रवेश की अंतिम तारीख 15 सितंबर तय की है। जिस तरह प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है, उससे अंतिम तारीख बढ़नी तय है। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल बीयू प्रशासन 22 सितंबर तक अंतिम तारीख बढ़ाने जा रहा है।