{"_id":"68c47bef7190da1d3b0f2408","slug":"the-person-standing-at-the-last-end-should-get-the-benefit-of-government-schemes-ramratan-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-142554-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ : रामरतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ : रामरतन
विज्ञापन

विज्ञापन
- सदर विधायक ने ग्राम पंचायत बरौदा बिजलौन में चौपाल लगाकर लोगों से किया जनसंवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनता की बात सरकार के साथ, समाधान अब गांव के हाथ कार्यक्रम के तहत सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने जनसंवाद का कार्यक्रम ब्लॉक बिरधा की ग्राम पंचायत बरौदा बिजलौन में आयेाजित किया। जिसमें उन्होंने सरकार की योजनाओं की लोगों को जानकारी दी, साथ ही लोगों की समस्या सुनकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।
सदर विधायक ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। ग्राम चौपाल इस भावना का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक समस्या का समाधान निश्चित समय सीमा में होना चाहिए। जनसुनवाई के दौरान किसान, मजदूर, महिला, बुजुर्ग एवं युवाओं ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, ग्रामीणों ने नलों से पेयजल आपूर्ति की दिक्कत बताई, आवासों की मांग उठाई, किसानों खाद बीज उपलब्धता व नहरों की समय से सफाई की मांग उठाई। साथ ही बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट की समस्या को उठाया। सदर विधायक ने सभी समस्याओं का समय निस्तारण के लिए मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय से अधिकारी निस्तारण करें, जिससे लोगों को न्याय मिल सके।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनता की बात सरकार के साथ, समाधान अब गांव के हाथ कार्यक्रम के तहत सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने जनसंवाद का कार्यक्रम ब्लॉक बिरधा की ग्राम पंचायत बरौदा बिजलौन में आयेाजित किया। जिसमें उन्होंने सरकार की योजनाओं की लोगों को जानकारी दी, साथ ही लोगों की समस्या सुनकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।
सदर विधायक ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। ग्राम चौपाल इस भावना का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक समस्या का समाधान निश्चित समय सीमा में होना चाहिए। जनसुनवाई के दौरान किसान, मजदूर, महिला, बुजुर्ग एवं युवाओं ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, ग्रामीणों ने नलों से पेयजल आपूर्ति की दिक्कत बताई, आवासों की मांग उठाई, किसानों खाद बीज उपलब्धता व नहरों की समय से सफाई की मांग उठाई। साथ ही बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट की समस्या को उठाया। सदर विधायक ने सभी समस्याओं का समय निस्तारण के लिए मौजूद विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय से अधिकारी निस्तारण करें, जिससे लोगों को न्याय मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन