{"_id":"686c1b19405f5b900f070c7a","slug":"thieves-stole-liquor-boxes-and-cash-from-the-shop-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-138641-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: दुकान से शराब की पेटी और नकदी ले गए चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: दुकान से शराब की पेटी और नकदी ले गए चोर
विज्ञापन

- घटना सीसीटीवी कैमरा में हुई कैद, ग्राम मुहारा के खिरिया खुर्द की कंपोजिट अंग्रेजी/बीयर की दुकान में चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर/बांसी। अभी पुलिस शहर के शराब मॉडल शॉप में हुई चोरी की ठीक से जांच भी नहीं कर पाई थी कि चोरों ने जखौरा थाना क्षेत्र में स्थित कंपोजिट अंग्रेजी/बीयर की दुकान में चोरी कर डाली। चोर यहां से अंग्रेजी शराब की पेटी व नकदी चुराकर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद गई।
थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुहारा के खिरिया खुर्द में कंपोजिट अंग्रेजी/बीयर की दुकान स्थित है। दुकान संचालक लक्ष्मी शंकर के मुताबिक 6-7 जुलाई की रात को चोरों ने दुकान की शटर के ताले तोड़े और यहां रखीं शराब की पेटी व करीब 15 हजार नकदी चोरी कर ले गए। दुकान में चोरी होने की जानकारी तब हुई जब सोमवार की सुबह दुकान खोलने को सेल्समैन पहुंचे। यहां दुकान की शटर के ताले टूटे पड़े थे। वहीं शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया तो दो युवक दुकान के अंदर चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर/बांसी। अभी पुलिस शहर के शराब मॉडल शॉप में हुई चोरी की ठीक से जांच भी नहीं कर पाई थी कि चोरों ने जखौरा थाना क्षेत्र में स्थित कंपोजिट अंग्रेजी/बीयर की दुकान में चोरी कर डाली। चोर यहां से अंग्रेजी शराब की पेटी व नकदी चुराकर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद गई।
थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुहारा के खिरिया खुर्द में कंपोजिट अंग्रेजी/बीयर की दुकान स्थित है। दुकान संचालक लक्ष्मी शंकर के मुताबिक 6-7 जुलाई की रात को चोरों ने दुकान की शटर के ताले तोड़े और यहां रखीं शराब की पेटी व करीब 15 हजार नकदी चोरी कर ले गए। दुकान में चोरी होने की जानकारी तब हुई जब सोमवार की सुबह दुकान खोलने को सेल्समैन पहुंचे। यहां दुकान की शटर के ताले टूटे पड़े थे। वहीं शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया तो दो युवक दुकान के अंदर चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन