{"_id":"68c5bf21da3208b3100dcb6c","slug":"three-miscreants-of-a-nomadic-gang-arrested-for-attempting-to-kidnap-a-businessman-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-142619-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: व्यापारी के अपहरण के प्रयास में घुमंतू गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: व्यापारी के अपहरण के प्रयास में घुमंतू गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
विज्ञापन

विज्ञापन
ललितपुर। कस्बा नाराहट में व्यापारी के अपहरण का प्रयास करने वाले अंतरराज्यीय घुमंतू गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। थाना नाराहट के ग्राम डोंगरा खुर्द में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल भी हो गया। आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई। ये बदमाश यूपी-एमपी क्षेत्र में हाईवे व सुनसान इलाकों में लूट-छिनैती और अपहरण की वारदात को अंजाम देते थे। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
थाना व कस्बा नाराहट निवासी लक्ष्मीनारायण गुप्ता को आठ सितंबर को दुकान पर पैदल जाते समय बहाने से दो युवकों ने बाइक पर बैठाकर अपहरण का प्रयास किया था। व्यापारी ने चलती बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई थी। एसपी मोहम्मद मुश्ताक के मुताबिक शनिवार सुबह नाराहट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि व्यापारी के अपहरण का प्रयास करने वाले बदमाश ग्राम अर्जुन खिरिया वाले मार्ग से डोंगरा खुर्द की ओर आ रहे हैं।
नाराहट प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार वैश ने टीम के साथ अर्जुन खिरिया वाले रोड पर वाहनों की चोकिंग शुरू की। कुछ समय बाद बाइक पर तीन लोग आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे वापस मुड़कर भागने लगे। इसी बीच एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में एक के पैर में गोली लगी तो वह बाइक से गिर गया। उसके साथी भागने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
घायल बदमाश ने अपना नाम अजय और अन्य आरोपियों ने अपने नाम राज आदिवासी और मोनू बताया। तीनों आरोपी आदिवासी निवासी वार्ड-09 मोहल्ला नरेगा थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश के हैं। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आरोपियों ने बताया कि उनका संगठित गिरोह है। वे लोग हाईवे व सुनसान जगहों पर लोगों से लूट, छिनैती, अपहरण की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जेब भी काटते हैं, इसके लिए वे लोग अपने साथ ब्लेड भी रखते हैं।
-- -- -- -- -
पुलिस ने खंगाले थे 500 सीसीटीवी कैमरे
व्यापारी के अपहरण का प्रयास होने के बाद पुलिस की स्वॉट, सर्विलांस-साइबर क्राइम सहित सात टीमें लगी थीं। पुलिस टीमों ने जनपद सहित मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, सागर, ओरछा, निवाड़ी और जनपद झांसी क्षेत्र के 300 किलोमीटर के दायरे में करीब 500 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था, जिसमें संदिग्धों की पहचान की गई थी।
-- -- -- -
घटना से पूर्व करते थे रेकी, बिना सीसीटीवी कैमरे लगे रास्तों का करते थे प्रयोग
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग घटना करने से पूर्व रास्तों की रेकी करते थे। इस दौरान रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देख लेते थे। घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग ऐसे रास्ते से भागते थे जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते थे। आठ सितंबर को उन लोगों ने कस्बा नाराहट में एक व्यक्ति को बहाने से अपनी बाइक पर बैठाकर अपहरण का प्रयास किया था। ब्लेड से जेब काटकर पैसे लेने का प्रयास किया था, लेकिन व्यापारी के शोर मचाने और बाइक से कूद जाने पर वे लोग भाग गए थे।
-- -- -- -
निशाने पर ज्यादातर बुजुर्ग
घुमंतू गिरोह के बदमाशों के निशाने पर ज्यादातर बुजुर्ग रहते थे। वे अकेले जा रहे बुजुर्ग के पास जाते। उन्हें किसी बहाने जैसे पिताजी ने नई दुकान खोली है और उद्घाटन में उन्हें बुलाया है, आदि बात कहकर अपनी बाइक पर बैठा लेते थे या बातों में फंसा लेते थे। इसके बाद उक्त बुजुर्ग की जेब काटकर या रुपया निकालकर भाग जाते थे।
-- -- --
व्यापारी के अपहरण का प्रयास करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
मोहम्मद मुश्ताक, एसपी

Trending Videos
थाना व कस्बा नाराहट निवासी लक्ष्मीनारायण गुप्ता को आठ सितंबर को दुकान पर पैदल जाते समय बहाने से दो युवकों ने बाइक पर बैठाकर अपहरण का प्रयास किया था। व्यापारी ने चलती बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई थी। एसपी मोहम्मद मुश्ताक के मुताबिक शनिवार सुबह नाराहट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि व्यापारी के अपहरण का प्रयास करने वाले बदमाश ग्राम अर्जुन खिरिया वाले मार्ग से डोंगरा खुर्द की ओर आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नाराहट प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार वैश ने टीम के साथ अर्जुन खिरिया वाले रोड पर वाहनों की चोकिंग शुरू की। कुछ समय बाद बाइक पर तीन लोग आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे वापस मुड़कर भागने लगे। इसी बीच एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में एक के पैर में गोली लगी तो वह बाइक से गिर गया। उसके साथी भागने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
घायल बदमाश ने अपना नाम अजय और अन्य आरोपियों ने अपने नाम राज आदिवासी और मोनू बताया। तीनों आरोपी आदिवासी निवासी वार्ड-09 मोहल्ला नरेगा थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश के हैं। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। आरोपियों ने बताया कि उनका संगठित गिरोह है। वे लोग हाईवे व सुनसान जगहों पर लोगों से लूट, छिनैती, अपहरण की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जेब भी काटते हैं, इसके लिए वे लोग अपने साथ ब्लेड भी रखते हैं।
पुलिस ने खंगाले थे 500 सीसीटीवी कैमरे
व्यापारी के अपहरण का प्रयास होने के बाद पुलिस की स्वॉट, सर्विलांस-साइबर क्राइम सहित सात टीमें लगी थीं। पुलिस टीमों ने जनपद सहित मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, सागर, ओरछा, निवाड़ी और जनपद झांसी क्षेत्र के 300 किलोमीटर के दायरे में करीब 500 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था, जिसमें संदिग्धों की पहचान की गई थी।
घटना से पूर्व करते थे रेकी, बिना सीसीटीवी कैमरे लगे रास्तों का करते थे प्रयोग
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग घटना करने से पूर्व रास्तों की रेकी करते थे। इस दौरान रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देख लेते थे। घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग ऐसे रास्ते से भागते थे जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते थे। आठ सितंबर को उन लोगों ने कस्बा नाराहट में एक व्यक्ति को बहाने से अपनी बाइक पर बैठाकर अपहरण का प्रयास किया था। ब्लेड से जेब काटकर पैसे लेने का प्रयास किया था, लेकिन व्यापारी के शोर मचाने और बाइक से कूद जाने पर वे लोग भाग गए थे।
निशाने पर ज्यादातर बुजुर्ग
घुमंतू गिरोह के बदमाशों के निशाने पर ज्यादातर बुजुर्ग रहते थे। वे अकेले जा रहे बुजुर्ग के पास जाते। उन्हें किसी बहाने जैसे पिताजी ने नई दुकान खोली है और उद्घाटन में उन्हें बुलाया है, आदि बात कहकर अपनी बाइक पर बैठा लेते थे या बातों में फंसा लेते थे। इसके बाद उक्त बुजुर्ग की जेब काटकर या रुपया निकालकर भाग जाते थे।
व्यापारी के अपहरण का प्रयास करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
मोहम्मद मुश्ताक, एसपी