{"_id":"67e121d8d5dfd02dac0a8228","slug":"truck-loaded-with-liquor-crates-overturned-on-highway-in-jhansi-2025-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: शराब की पेटियों से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा, सड़क पर फैली बोतलें; लोग उठा ले गए बोतल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शराब की पेटियों से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा, सड़क पर फैली बोतलें; लोग उठा ले गए बोतल
अमर उजाला नेटवर्क, ललितपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 24 Mar 2025 02:51 PM IST
विज्ञापन

हादसे के बाद बिखरी पड़ी शराब की पेटियां
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सड़क हादसा हो गया। झांसी-सागर नेशनल हाइवे-44 पर तेरई फाटक के पास एक ट्रक पलट गया। ट्रक में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरीं थीं। सूचना पर पहुंचे कुछ लोग बोतल उठाकर ले गए।
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे-44 पर ककडारी के आईटीआई स्कूल के पास अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा एक ट्रक पलट गया। जिससे शराब की बोतले सड़क पर फैल गईं। शराब बोतल से भरा ट्रक पलटने और बोतल सड़क पर फैलने की सूचना पर लोग मौके पर पहुंचे।
कुछ लोग तो बोतले उठाकर ले गए। जबकि कुछ प्रयास में जुटे रहे। सूचना पर तेरई फाटक पुलिस और तालबेहट पुलिस मौके पर पहुंची। घायल ट्रक चालक व परिचालक को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे-44 पर ककडारी के आईटीआई स्कूल के पास अंग्रेजी शराब की पेटियों से भरा एक ट्रक पलट गया। जिससे शराब की बोतले सड़क पर फैल गईं। शराब बोतल से भरा ट्रक पलटने और बोतल सड़क पर फैलने की सूचना पर लोग मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ लोग तो बोतले उठाकर ले गए। जबकि कुछ प्रयास में जुटे रहे। सूचना पर तेरई फाटक पुलिस और तालबेहट पुलिस मौके पर पहुंची। घायल ट्रक चालक व परिचालक को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही जांच शुरू कर दी है।