{"_id":"6973e2c319a9c7b6570e0e63","slug":"aadhaar-card-will-be-made-for-children-enrolled-in-anganwadi-centers-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-169999-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों का बनेगा आधार कार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों का बनेगा आधार कार्ड
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड निर्माण में हो रही धीमी प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी ने पत्र जारी कर समस्त उप डाकघर निरीक्षकों को पूर्व में जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी की ओर से उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के बाल आधार कार्ड निर्माण के लिए रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए थे।
साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक महराजगंज के प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर आधार नामांकन कराने को कहा गया था लेकिन अब तक अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कुछ बच्चों का आधार कार्ड जन्म प्रमाण-पत्र के अभाव में नहीं बन पाया है।
समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार ही बच्चों का आधार कार्ड प्राथमिकता के आधार पर हर हाल में बनवाया जाए।
Trending Videos
जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी की ओर से उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के बाल आधार कार्ड निर्माण के लिए रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक महराजगंज के प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर आधार नामांकन कराने को कहा गया था लेकिन अब तक अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कुछ बच्चों का आधार कार्ड जन्म प्रमाण-पत्र के अभाव में नहीं बन पाया है।
समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार ही बच्चों का आधार कार्ड प्राथमिकता के आधार पर हर हाल में बनवाया जाए।
