{"_id":"6973e28eb436fedf2e07922a","slug":"people-are-not-going-towards-the-fields-due-to-fear-of-leopard-maharajganj-news-c-206-1-mhg1024-170021-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: तेंदुए के खौफ से खेत की ओर नहीं जा रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: तेंदुए के खौफ से खेत की ओर नहीं जा रहे लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
निचलौल। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत शिवपुर, निचलौल, मधवलिया और लक्ष्मीपुर रेंज के जंगलों से सटे रिहायशी इलाकों में तेंदुए का खौफ बना हुआ है।
लोगों को आशंका है कि तेंदुआ गन्ने की फसल या झाड़ियों के बीच छिपा है। ऐसे में लोग खेतों की ओर जाने से डर रहे हैं। हालांकि इन क्षेत्रों में वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को जागरूक कर रहा है। टीम लोगों से जंगल की अकेले नहीं जाने की अपील कर रही है। बेलहिया के भोला, बढ़या के फिरोज, सोहगीबरवा तीर्थराज ने बताया कि पिछले करीब 10 दिनों के अंदर तेंदुए ने रिहायशी इलाकों में दो लोगों को मार डाला है और कई लोगों को घायल कर चुका है। ऐसे में लोगों को सिवान में लगे गन्ने की फसल और झाड़ियों के बीच तेदुएं को छिपे होने का डर सता रहा है। क्योंकि लगातार तेंदुआ गन्ने की फसलों, झाड़ियों और सड़कों पर चहलकदमी करते दिखाई दे रहा है। तेंदुआ न तो वन विभाग के पिजरे में आ रहा है न ही रेस्क्यू टीम के हाथ लग रहा है।
ग्रामीणों का यह भी दावा है कि तेंदुआ रिहायशी इलाकों के इर्द-गिर्द गन्ने और झाड़ियों के बीच शिकार के तलाश में छिपा हुआ है। यही कारण है कि पिछले दो दिन में तेंदुआ नहीं दिखाई दिया है। डीएफओ निरंजन सुर्वे ने कहा कि ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के लिए अपील करने के साथ ही तेंदुए पर वन विभाग की टीम की नजर बनी हुई है।
Trending Videos
लोगों को आशंका है कि तेंदुआ गन्ने की फसल या झाड़ियों के बीच छिपा है। ऐसे में लोग खेतों की ओर जाने से डर रहे हैं। हालांकि इन क्षेत्रों में वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को जागरूक कर रहा है। टीम लोगों से जंगल की अकेले नहीं जाने की अपील कर रही है। बेलहिया के भोला, बढ़या के फिरोज, सोहगीबरवा तीर्थराज ने बताया कि पिछले करीब 10 दिनों के अंदर तेंदुए ने रिहायशी इलाकों में दो लोगों को मार डाला है और कई लोगों को घायल कर चुका है। ऐसे में लोगों को सिवान में लगे गन्ने की फसल और झाड़ियों के बीच तेदुएं को छिपे होने का डर सता रहा है। क्योंकि लगातार तेंदुआ गन्ने की फसलों, झाड़ियों और सड़कों पर चहलकदमी करते दिखाई दे रहा है। तेंदुआ न तो वन विभाग के पिजरे में आ रहा है न ही रेस्क्यू टीम के हाथ लग रहा है।
ग्रामीणों का यह भी दावा है कि तेंदुआ रिहायशी इलाकों के इर्द-गिर्द गन्ने और झाड़ियों के बीच शिकार के तलाश में छिपा हुआ है। यही कारण है कि पिछले दो दिन में तेंदुआ नहीं दिखाई दिया है। डीएफओ निरंजन सुर्वे ने कहा कि ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के लिए अपील करने के साथ ही तेंदुए पर वन विभाग की टीम की नजर बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
