{"_id":"6973e3787a5ef4826c0420ff","slug":"up-board-only-80-students-will-have-practical-exam-in-a-day-maharajganj-news-c-206-1-go11002-170023-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : एक दिन में सिर्फ 80 विद्यार्थियों की होगी प्रयोगात्मक परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : एक दिन में सिर्फ 80 विद्यार्थियों की होगी प्रयोगात्मक परीक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
40-40 के दो बैच की होगी मौखिक परीक्षा
278 माध्यमिक स्कूलों के 70701 विद्यार्थी देंगे पेपर
महराजगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा दो फरवरी से होगी। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। लैब की स्थिति पड़ताल डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने शुरू की है।
278 स्कूलों के 70,701 विद्यार्थी इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा देंगे। इस बार प्रायोगिक परीक्षा को लेकर नई व्यवस्था की गई है। राजकीय बरवांराजा के प्रवक्ता रामजी प्रसाद ने बताया कि नए दिशा-निर्देशों के तहत परीक्षक एक दिन में अधिकतम 80 विद्यार्थियों की ही प्रयोगात्मक परीक्षा ले सकेंगे। परीक्षा दो बैच में होगी और प्रत्येक बैच में 40-40 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षकों को केंद्र के 200 मीटर के दायरे में रहकर ही अंक अपलोड करने होंगे। राजकीय सिंहपुर के प्रधानाध्यापक अनमोल यादव ने बताया कि नैतिक शिक्षा, योग व खेल के अंक भी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही दर्ज किए जाएंगे।
हाईस्कूल स्तर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालयों में आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर कराई जाएंगी।इंटरमीडिएट स्तर पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल और गृह विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी निगरानी में संपन्न होंगी। इस बार जिन परीक्षकों की ड्यूटी लग रही उनकी फोटो युक्त नाम लिस्ट डीआईओएस कार्यालय को भेजो है। इस सूची से रिपोर्टिंग टाइम के समय परीक्षकों का मिलान कर बोर्ड को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
वर्जन
जनपद में दो फरवरी से दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू होगी। बोर्ड की तरफ से मिले निर्देश के मुताबिक परीक्षा कराई जाएगी। सभी माध्यमिक स्कूलों को इसकी जानकारी दी गई है।
-प्रदीप कुमार शर्मा, डीआईओएस।
Trending Videos
278 माध्यमिक स्कूलों के 70701 विद्यार्थी देंगे पेपर
महराजगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा दो फरवरी से होगी। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। लैब की स्थिति पड़ताल डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने शुरू की है।
278 स्कूलों के 70,701 विद्यार्थी इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा देंगे। इस बार प्रायोगिक परीक्षा को लेकर नई व्यवस्था की गई है। राजकीय बरवांराजा के प्रवक्ता रामजी प्रसाद ने बताया कि नए दिशा-निर्देशों के तहत परीक्षक एक दिन में अधिकतम 80 विद्यार्थियों की ही प्रयोगात्मक परीक्षा ले सकेंगे। परीक्षा दो बैच में होगी और प्रत्येक बैच में 40-40 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षकों को केंद्र के 200 मीटर के दायरे में रहकर ही अंक अपलोड करने होंगे। राजकीय सिंहपुर के प्रधानाध्यापक अनमोल यादव ने बताया कि नैतिक शिक्षा, योग व खेल के अंक भी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही दर्ज किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईस्कूल स्तर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालयों में आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट कार्य के आधार पर कराई जाएंगी।इंटरमीडिएट स्तर पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल और गृह विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी निगरानी में संपन्न होंगी। इस बार जिन परीक्षकों की ड्यूटी लग रही उनकी फोटो युक्त नाम लिस्ट डीआईओएस कार्यालय को भेजो है। इस सूची से रिपोर्टिंग टाइम के समय परीक्षकों का मिलान कर बोर्ड को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
वर्जन
जनपद में दो फरवरी से दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू होगी। बोर्ड की तरफ से मिले निर्देश के मुताबिक परीक्षा कराई जाएगी। सभी माध्यमिक स्कूलों को इसकी जानकारी दी गई है।
-प्रदीप कुमार शर्मा, डीआईओएस।
