{"_id":"6973e21901689a392c0b5fd0","slug":"dead-body-of-a-girl-found-hanging-in-the-house-where-she-worked-maharajganj-news-c-206-1-mhg1024-170014-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: जिसके घर में काम करती थी, वहां फंदे से लटका मिला युवती का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: जिसके घर में काम करती थी, वहां फंदे से लटका मिला युवती का शव
विज्ञापन
विज्ञापन
निचलौल। थाना क्षेत्र के ओबरी गांव में शुक्रवार को एक व्यक्ति के घर खाना बनाने आई युवती ने फंदे से लटककर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
ओबरी निवासी गिरिजेश सिंह ने बताया कि बाली निवासी रतन राजभर की बेटी कुसुम (19) करीब दो साल से उनके घर खाना बनाती थी। रोज की तरह शुक्रवार को भी कुसुम पर घर के कार्यों की जिम्मेदारी छोड़ वह परिवार के साथ जरूरत कार्य के लिए निकले थे। घर लौटने के बाद कुसुम को आवाज लगाई। काफी देर बाद भी कुसुम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कमरे में जाकर देखा तो कुसुम का शव पंखे के सहारे फंदे से लटक रहा था। उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को देने के बाद पुलिस को दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार, शव को फंदे से नीचे उतार कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। पूछताछ में मृत युवती के परिजन भी कुछ बताने को तैयार नहीं हुए, न ही परिजनों की ओर से कोई तहरीर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृत युवती करीब छह साल पहले गांव स्थित एक मोबाइल टावर पर भी चढ़ गई थी। काफी मशक्कत के बाद युवती को नीचे उतारा गया था।
Trending Videos
ओबरी निवासी गिरिजेश सिंह ने बताया कि बाली निवासी रतन राजभर की बेटी कुसुम (19) करीब दो साल से उनके घर खाना बनाती थी। रोज की तरह शुक्रवार को भी कुसुम पर घर के कार्यों की जिम्मेदारी छोड़ वह परिवार के साथ जरूरत कार्य के लिए निकले थे। घर लौटने के बाद कुसुम को आवाज लगाई। काफी देर बाद भी कुसुम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कमरे में जाकर देखा तो कुसुम का शव पंखे के सहारे फंदे से लटक रहा था। उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को देने के बाद पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार, शव को फंदे से नीचे उतार कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। पूछताछ में मृत युवती के परिजन भी कुछ बताने को तैयार नहीं हुए, न ही परिजनों की ओर से कोई तहरीर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृत युवती करीब छह साल पहले गांव स्थित एक मोबाइल टावर पर भी चढ़ गई थी। काफी मशक्कत के बाद युवती को नीचे उतारा गया था।
