{"_id":"697bc8ddb2796aab160f1b76","slug":"accused-of-making-fake-deed-of-ancestral-property-fir-registered-against-eight-maharajganj-news-c-206-1-mhg1001-170365-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: पैतृक संपत्ति का फर्जी बैनामा कराने का आरोप, आठ पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: पैतृक संपत्ति का फर्जी बैनामा कराने का आरोप, आठ पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मौजा कांध गांव में दो बहनों की जमीन का फर्जी बैनामा कराने का मामला सामने आया है।
जोखना देवी और बेइला देवी (दोनों पुत्री स्व. रामसूरत) ने थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने मृत माता कलावती देवी के नाम की जमीन को छल-कपट से बैनामा करा लिया है।
तहरीर के अनुसार, कलावती देवी की मृत्यु 14 दिसंबर 2023 को हुई थी। उनके नाम पर आराजी संख्या 576 और 594 (कुल रकबा 0.223 हेक्टेयर) दर्ज था। जमीन पर दोनों बहनें काबिज थीं। उनके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और दोनों का कोई भाई नहीं है।
जांच में पता चला कि तेरसी देवी (पत्नी दूधनाथ) और उनके पुत्र रामाशंकर ने कलावती देवी से धोखाधड़ी कर फर्जी बैनामा करा लिया। इसी तरह, मंजू देवी (पत्नी सीताराम) ने 22 मई 2023 को मकान और सहन के नाम पर फर्जी बैनामा कराया।
दोनों बहनों ने आरोपियों से पूछताछ की तो तेरसी देवी ने दावा किया कि पूर्वांचल बैंक, पकड़ी नौनिया शाखा से चेक संख्या 408019 द्वारा 12 लाख रुपये कलावती के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। वहीं मंजू देवी ने कहा कि बैंक, महराजगंज से चेक द्वारा 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। लेकिन बैंक की जांच में पता चला कि कलावती के खाते में कोई राशि ट्रांसफर नहीं की गई।
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि आरोपी तेरसी देवी, रामाशंकर, मंजू देवी, सीताराम, छेदी, मनोज कुमार, शिवकुमार और पवन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
जोखना देवी और बेइला देवी (दोनों पुत्री स्व. रामसूरत) ने थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने मृत माता कलावती देवी के नाम की जमीन को छल-कपट से बैनामा करा लिया है।
तहरीर के अनुसार, कलावती देवी की मृत्यु 14 दिसंबर 2023 को हुई थी। उनके नाम पर आराजी संख्या 576 और 594 (कुल रकबा 0.223 हेक्टेयर) दर्ज था। जमीन पर दोनों बहनें काबिज थीं। उनके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और दोनों का कोई भाई नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में पता चला कि तेरसी देवी (पत्नी दूधनाथ) और उनके पुत्र रामाशंकर ने कलावती देवी से धोखाधड़ी कर फर्जी बैनामा करा लिया। इसी तरह, मंजू देवी (पत्नी सीताराम) ने 22 मई 2023 को मकान और सहन के नाम पर फर्जी बैनामा कराया।
दोनों बहनों ने आरोपियों से पूछताछ की तो तेरसी देवी ने दावा किया कि पूर्वांचल बैंक, पकड़ी नौनिया शाखा से चेक संख्या 408019 द्वारा 12 लाख रुपये कलावती के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। वहीं मंजू देवी ने कहा कि बैंक, महराजगंज से चेक द्वारा 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। लेकिन बैंक की जांच में पता चला कि कलावती के खाते में कोई राशि ट्रांसफर नहीं की गई।
सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि आरोपी तेरसी देवी, रामाशंकर, मंजू देवी, सीताराम, छेदी, मनोज कुमार, शिवकुमार और पवन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
