{"_id":"69752a713d3870ae85037947","slug":"bsa-angry-over-poor-condition-of-kasturba-maharajganj-news-c-206-1-go11002-170104-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: कस्तूरबा की खराब स्थिति पर भड़कीं बीएसए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: कस्तूरबा की खराब स्थिति पर भड़कीं बीएसए
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वार्डन व शिक्षकों की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान विभिन्न प्रारूपों की प्रगति का आकलन किया गया।
सबसे खराब स्थिति परतावल व बृजमनगंज कस्तूरबा का मिला। बीएसए ने दोनों स्कूलों की वार्डन को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह का समय दिया। उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा तक परिवर्तन नहीं हुआ तो वार्डन कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
जिले में कुल 13 कस्तूरबा गांधी स्कूल संचालित हैं। आगामी सत्र से कस्तूरबा की कक्षाएं 12वीं तक संचालित की जाएंगी। विभाग शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को प्रभावी कर चुका है। बैठक में समाप्त हो रहे शिक्षा सत्र के उपलब्धि आकलन में साइंस क्यूरोसिटी, खान एकेडमी कक्षाओं की प्रगति, नियमित उपस्थिति, संसाधनों के आधार पर प्रगति की जानकारी ली। बृजमनगंज कस्तूरबा का प्रदर्शन नियमित उपस्थिति में और परतावल का सफाई व क्यूरोसिटी में खराब मिला।बृजमनगंज कस्तूरबा का प्रदर्शन नियमित उपस्थिति में और परतावल सफाई व क्यूरोसिटी कार्यक्रम में पीछे पाया गया। बीएसए ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कक्षाएं इंटरमीडिएट तक चलनी है। इसलिए प्रत्येक बिंदु पर नजर रखने की हिदायत दी गई है।
Trending Videos
सबसे खराब स्थिति परतावल व बृजमनगंज कस्तूरबा का मिला। बीएसए ने दोनों स्कूलों की वार्डन को चेतावनी देते हुए एक सप्ताह का समय दिया। उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा तक परिवर्तन नहीं हुआ तो वार्डन कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में कुल 13 कस्तूरबा गांधी स्कूल संचालित हैं। आगामी सत्र से कस्तूरबा की कक्षाएं 12वीं तक संचालित की जाएंगी। विभाग शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को प्रभावी कर चुका है। बैठक में समाप्त हो रहे शिक्षा सत्र के उपलब्धि आकलन में साइंस क्यूरोसिटी, खान एकेडमी कक्षाओं की प्रगति, नियमित उपस्थिति, संसाधनों के आधार पर प्रगति की जानकारी ली। बृजमनगंज कस्तूरबा का प्रदर्शन नियमित उपस्थिति में और परतावल का सफाई व क्यूरोसिटी में खराब मिला।बृजमनगंज कस्तूरबा का प्रदर्शन नियमित उपस्थिति में और परतावल सफाई व क्यूरोसिटी कार्यक्रम में पीछे पाया गया। बीएसए ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कक्षाएं इंटरमीडिएट तक चलनी है। इसलिए प्रत्येक बिंदु पर नजर रखने की हिदायत दी गई है।
