{"_id":"69752b22e9d44ba8190e7906","slug":"life-of-villagers-becomes-difficult-due-to-the-arbitrariness-of-the-bullies-victims-complain-maharajganj-news-c-206-1-mhg1007-170085-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: दबंगों की मनमानी से ग्रामीणों का जीना दूभर, पीड़ितों ने की शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: दबंगों की मनमानी से ग्रामीणों का जीना दूभर, पीड़ितों ने की शिकायत
विज्ञापन
सिंदुरिया थाने में समस्या सुनते डीएम व एसपी।
विज्ञापन
परतावल। साहब! दबंगों की मनमानी से आम ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। दबंग कहीं निजी रास्ते पर शौचालय का गंदा पानी बहाकर गरीब परिवारों को परेशान कर रहे हैं, तो कहीं सरकारी इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालकर विकास कार्य रोक रहे हैं। शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों ने इन्हीं शब्दों में अपनी पीड़ा सुनाई।
पहला मामला श्यामदेउरवा गांव का है। श्यामदेउरवा निवासी रामजी कन्नौजिया, मालती, गरीब, सुरेश, टिकोरी और वीरेंद्र ने शिकायत करते हुए बताया कि वे वर्षों से निजी जमीन छोड़कर रास्ता बनाकर अपने मकानों में रह रहे हैं। इसी रास्ते के बगल में एक शख्स ने नया मकान बनाया लेकिन रास्ते के लिए अपनी जमीन नहीं छोड़ी। पीड़ितों का आरोप है कि अब आरोपी उनके व्यक्तिगत रास्ते पर शौचालय का गंदा पानी बहा रहा है। वह मकान की छत की ढाल भी उसी रास्ते की ओर करने की तैयारी में है। पीड़ितों ने बताया कि वे सभी अत्यंत गरीब परिवार से हैं और सरकार से मिले आवासीय पट्टे की जमीन पर जीवन यापन कर रहे हैं।
दूसरा मामला परतावल ब्लॉक की ग्रामसभा बैरिया का है। ग्राम प्रधान दीनानाथ ने गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों पर सरकारी विकास कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम सभा में पहले से संचालित सार्वजनिक मार्ग पर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसे गांव के कुछ दबंग लोग जबरन रुकवा रहे हैं। आरोप है कि दबंग काम कर रहे मजदूरों के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं, जिससे कार्य बाधित हो रहा है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में कुल पांच मामले आए थे।
तीन का निस्तारण करा दिया गया है।
Trending Videos
पहला मामला श्यामदेउरवा गांव का है। श्यामदेउरवा निवासी रामजी कन्नौजिया, मालती, गरीब, सुरेश, टिकोरी और वीरेंद्र ने शिकायत करते हुए बताया कि वे वर्षों से निजी जमीन छोड़कर रास्ता बनाकर अपने मकानों में रह रहे हैं। इसी रास्ते के बगल में एक शख्स ने नया मकान बनाया लेकिन रास्ते के लिए अपनी जमीन नहीं छोड़ी। पीड़ितों का आरोप है कि अब आरोपी उनके व्यक्तिगत रास्ते पर शौचालय का गंदा पानी बहा रहा है। वह मकान की छत की ढाल भी उसी रास्ते की ओर करने की तैयारी में है। पीड़ितों ने बताया कि वे सभी अत्यंत गरीब परिवार से हैं और सरकार से मिले आवासीय पट्टे की जमीन पर जीवन यापन कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मामला परतावल ब्लॉक की ग्रामसभा बैरिया का है। ग्राम प्रधान दीनानाथ ने गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों पर सरकारी विकास कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम सभा में पहले से संचालित सार्वजनिक मार्ग पर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसे गांव के कुछ दबंग लोग जबरन रुकवा रहे हैं। आरोप है कि दबंग काम कर रहे मजदूरों के साथ गाली-गलौज कर रहे हैं, जिससे कार्य बाधित हो रहा है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में कुल पांच मामले आए थे।
तीन का निस्तारण करा दिया गया है।
