सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Maharajganj News ›   UP Day: Departments counted achievements by setting up stalls

यूपी दिवस : विभागों ने स्टॉल लगाकर गिनाई उपलब्धियां

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:02 AM IST
विज्ञापन
UP Day: Departments counted achievements by setting up stalls
विज्ञापन
शनिवार को राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी ने किया शुभारंभ
Trending Videos

विभिन्न संस्थाओं के बच्चों ने दी प्रस्तुति

उद्योग विभाग की सहूलियत ने खींचा निवेश, बढ़ा रोजगार

महराजगंज। तीन दिन तक जारी रहने वाले यूपी दिवस का शुभारंभ शनिवार को राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी ने किया। इस दौरान विभिन्न विभागों की तरफ से स्टॉल लगाकर न सिर्फ उपलब्धियां बताई गईं बल्कि विभिन्न पात्रों को आवेदन का मौका भी उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में जीएसवीएस, जीजीआईसी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी ने कहा कि यूपी दिवस प्रदेश के आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास को प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश आज विरासत के संरक्षण के साथ-साथ विकास की तेज रफ्तार यात्रा पर अग्रसर है। विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में समर्थ और विकसित उत्तर प्रदेश का निर्माण हो रहा है। विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि प्रदेश निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। महोत्सव में युवाओं, महिलाओं, किसानों और स्वयं सहायता समूहों को अपनी प्रतिभा और उद्यमशीलता प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देशन व सीडीओ महेंद्र प्रताप सिंह व एडीएम डॉ. प्रशांत की देखरेख में यूपी दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। यूपी दिवस के तहत लगी प्रदर्शनी में लगभग सभी विभागों के स्टॉल व योजनाओं की जानकारी वाले होर्डिंग ने आने वालों का भरपूर ज्ञान वर्धन किया।देर शाम तक यूपी दिवस पर लगी प्रदर्शनी व चलने वाले कार्यक्रमों को देखने सिर्फ नगर ही नहीं ग्रामीण इलाकों से भी आमजन पहुंचे।
विभागों ने बताई योजनाओं की प्रगति
आला अधिकारियों के निर्देशन में मनाए जा रहे यूपी दिवस में लगभग सभी विभागों ने स्टॉल के जरिये अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति के साथ- साथ आवेदन सुविधा उपलब्ध कराई। पंचायतीराज, मनरेगा, ग्राम्य विकास, कृषि, एनआरएलएम ने अपनी योजनाओं के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक बदलाव व स्वच्छता की छवि प्रस्तुत की।

शिक्षा से दूर हुआ अशिक्षा का अंधियारा
बेसिक, माध्यमिक व मदरसा शिक्षा ने विभिन्न प्रयासों के जरिये अशिक्षा का अंधियारा छांटने की जानकारी दी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्टॉल डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में देखे गये। प्रोजेक्ट अलंकार, समग्र शिक्षा, कैरियर गाइडेंस, पर्यावरण क्लब, परिवहन जागरूकता संबंधित कार्य जो स्कूलों के माध्यम से हो रहे उसे बताने का कार्य किया। वही बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के निर्देशन में अपार आईडी, यूडायस फीडिंग,, आरटीई के तहत प्रवेश लेने की प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी व प्रगति को प्रस्तुत किया। कायाकल्प, छात्रवृत्ति, समेकित शिक्षा, बालिका शिक्षा के प्रावधान से भी अवगत कराया गया।

उद्योग विभाग के हिस्से रहीं सर्वाधिक उपलब्धि
उद्योग विभाग की तरफ से उपलब्धि का आंकड़ा उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने प्रस्तुत करते हुए 2019 से लेकर अब तक के निवेश की जानकारी दी। सर्वाधिक निवेश ओडीओपी के फर्नीचर के रहे। इसमें 3,851 लोगों को रोजगार और 601 करोड़ेका निवेश की जानकारी दी गई। सीएम युवा स्वरोजगार में 5,100 व मुख्यमंत्री युवा उद्यमी में लगभग सात करोड़ सब्सिडी 2,031 को उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई।

प्रोबेशन सहित कुल 15 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए

यूपी दिवस के अवसर पर पंचायतीराज, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, कृषि, प्रोबेशन सहित कुल 15 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। सूचना विभाग द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट गैलरी एवं उत्तर प्रदेश के इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी को लोगों ने विशेष रूप से सराहा। सरस मेले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहे। 14 विभागों के लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा पंचायतीराज, स्वास्थ्य, चिकित्सा, युवा कल्याण सहित 12 विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed