{"_id":"68ca56f7317563d29c02d463","slug":"income-tax-department-team-reached-registration-office-in-maharajganj-and-started-scrutinizing-the-document-2025-09-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj IT Survey: आठ सदस्यीय टीम पहुंची उपनिबंधन कार्यालय, रजिस्ट्री की फाइलें खंगालना शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj IT Survey: आठ सदस्यीय टीम पहुंची उपनिबंधन कार्यालय, रजिस्ट्री की फाइलें खंगालना शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, महराजगंज
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:06 PM IST
विज्ञापन
सार
आठ से दस सदस्यीय टीम पिछले दिनों हुई रजिस्ट्री की जांच करवा रही है। टीम में बनारस, गोरखपुर और लखनऊ के सदस्य शामिल हैं। पिछले दिनों ऐसे ही आयकर विभाग की टीम ने गोरखपुर उप निबंधन कार्यालय का भी सर्वे किया था।

आयकर विभाग की टीम ने सर्वे शुरू किया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह अचानक महराजगंज उपनिबंधन कार्यालय पहुंची। फर्जी पैन से जमीनों की रजिस्ट्री की जांच करने आयकर विभाग की टीम महराजगंज के उप निबंधन सदर महराजगंज कार्यालय पहुंची है। आठ से दस सदस्यीय टीम पिछले दिनों हुई रजिस्ट्री की जांच करवा रही है। टीम में बनारस, गोरखपुर और लखनऊ के सदस्य शामिल हैं।
पिछले दिनों ऐसे ही आयकर विभाग की टीम ने गोरखपुर के उपनिबंधन कार्यालय में सर्वे किया था।

Trending Videos
पिछले दिनों ऐसे ही आयकर विभाग की टीम ने गोरखपुर के उपनिबंधन कार्यालय में सर्वे किया था।

उपनिबंधन कार्यालय
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आयकर विभाग की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने निबंधन कार्यालय से प्रति वर्ष भेजी गई रजिस्ट्री के रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि गोरखपुर के महानगर क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2025 में बहुत सारी रजिस्ट्री में गलत पैन नंबर दर्ज किए गए हैं।
ऐसी कुल 75 रजिस्ट्री की सूची तैयार की गई जिसमें डेढ़ करोड़ से छह करोड़ रुपये की जमीन खरीदी गई है।
ऐसी कुल 75 रजिस्ट्री की सूची तैयार की गई जिसमें डेढ़ करोड़ से छह करोड़ रुपये की जमीन खरीदी गई है।