सोनौली बॉर्डर पर ट्रक चालकों का हंगामा
सोनौली।
इस मामले को लेकर बुधवार
रात सोनौली टैक्सी स्टैंड पर
ट्रक चालकों ने पुलिस के खिलाफ
हंगामा किया और विरोध में सड़क
पर लेट गए। आंदोलन
के कारण नेपाल में गाड़ियों
के कम जाने से सोनौली से लगभग
15 किलोमीटर तक जाम
लग गया है। लगभग एक हजार से
अधिक ट्रक फंसे हैं। पुलिस
वालों की मिली भगत से कुछ चालक
बिना लाइन के आगे बढ़ जा रहे
हैं। बुधवार रात भी पुलिस वाले
कुछ गाड़ियों को बिना लाइन
के आगे बढ़ा रहे थे।
जिसको
लेकर चालकों ने विरोध किया।
विरोध करने पर पुलिस वालों
से कहासुनी भी हुई। उन्हें
हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां
भी चलाईं। जिससे चालक सड़क
पर लेट गए। चालकों के उग्र रूप
को देखते हुए पुलिस बैकफुट
पर आ गई। वाहनों को टैक्सी
स्टैंड पर बने पार्किंग में
डलवा दिया। बृहस्पतिवार को
भी लाइन में लगे सैकड़ों
वाहन चालकों ने पार्किंग से
एक भी वाहन नहीं निकलने दिया।
चालक
दिलसाद, प्रमोद
कुमार, मनोज तिवारी,
मो. सजीद,
बुफरान, गुरुचरन
सिंह आदि दर्जनों चालक स्टैंड
के सामने पूरी रात सड़क पर
पहरा देेते रहे। चालकों का
आरोप है कि आठ दिन में केवल
चार किलोमीटर ही चल पाए हैं।
तीन दिन से स्टैंड पर ही खड़े
हैं। इससे इनकी परेशानियों
में काफी इजाफा हुआ है।