{"_id":"69237012c03981cfad04d273","slug":"united-traders-front-submitted-memorandum-to-the-minister-of-state-for-finance-maharajganj-news-c-206-1-mhg1001-164947-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: संयुक्त व्यापारी मोर्चा ने वित्त राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: संयुक्त व्यापारी मोर्चा ने वित्त राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यालय से 10 से 15 किलोमीटर की परिधि में बड़े औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की मांग
महराजगंज। जिले के आर्थिक विकास और स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से संयुक्त व्यापारी मोर्चा ने रविवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला मुख्यालय से 10 से 15 किलोमीटर की परिधि में बड़े औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की मांग प्रमुखता से उठाई गई है।
संयुक्त व्यापारी मोर्चा के संयोजक पशुपतिनाथ गुप्ता ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जिला सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण व्यापारिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है, लेकिन औद्योगिक इकाइयों का अभाव यहां के युवाओं को पलायन के लिए मजबूर कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जिला मुख्यालय के आसपास एक सुनियोजित औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाता है तो इससे हजारों स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और जिले की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, व्यापारियों को भी कच्चा माल और तैयार माल की ढुलाई में भारी राहत मिलेगी।
पशुपतिनाथ गुप्ता ने आगे कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बनने से छोटे-बड़े उद्योग लगेंगे, जिससे सहायक उद्योग भी फलेंगे-फूलेंगे। इससे न केवल प्रत्यक्ष बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से भी रोजगार के अवसर सृजित होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी दामोदर गोयल, उमेश गुप्ता, हरिओम अग्रवाल, अजय कश्यप उपस्थित रहे।
Trending Videos
महराजगंज। जिले के आर्थिक विकास और स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से संयुक्त व्यापारी मोर्चा ने रविवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिला मुख्यालय से 10 से 15 किलोमीटर की परिधि में बड़े औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की मांग प्रमुखता से उठाई गई है।
संयुक्त व्यापारी मोर्चा के संयोजक पशुपतिनाथ गुप्ता ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जिला सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण व्यापारिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है, लेकिन औद्योगिक इकाइयों का अभाव यहां के युवाओं को पलायन के लिए मजबूर कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जिला मुख्यालय के आसपास एक सुनियोजित औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाता है तो इससे हजारों स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और जिले की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, व्यापारियों को भी कच्चा माल और तैयार माल की ढुलाई में भारी राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पशुपतिनाथ गुप्ता ने आगे कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बनने से छोटे-बड़े उद्योग लगेंगे, जिससे सहायक उद्योग भी फलेंगे-फूलेंगे। इससे न केवल प्रत्यक्ष बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से भी रोजगार के अवसर सृजित होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी दामोदर गोयल, उमेश गुप्ता, हरिओम अग्रवाल, अजय कश्यप उपस्थित रहे।