{"_id":"69260d1154bc61f47f0b3767","slug":"vegetables-are-in-great-demand-during-the-wedding-season-prices-of-brinjal-and-tomato-are-on-the-rise-maharajganj-news-c-206-1-go11002-165114-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: सहालग में इतराईं सब्जियां बैंगन व टमाटर में उछाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: सहालग में इतराईं सब्जियां बैंगन व टमाटर में उछाल
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। सहालग की अधिकता के बीच सब्जियों की डिमांड बढ़ी है। मांग बढ़ने से पिछले पखवाड़े तक 55-60 बिकने वाले बैंगन टमाटर 80 रुपये प्रति किलो पहुंचकर इतरा रहे हैं। नया आलू व मटर बाहर से आने के कारण पहले की तरह महंगे बने हुए हैं। सब्जियों के कारोबारी सर्वाधिक बढ़ोतरी सलाद आइटम की बता रहे हैं।
जिला मुख्यालय पर सब्जी कारोबार बिरजू ने बताया कि पिछले सप्ताह के मुकाबले टमाटर, बैंगन के भाव 20 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया है। बाजार में लोकल फूलगोभी आने के बाद भी बिक्री 60 रुपये प्रति किलो की हो रही, जबकि बीते सप्ताह तक यह 40 रुपये किलो थी। बाहर से आने के कारण नया आलू 50 रुपये तो मटर 120 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा। गोभी स्थानीय किसान भी बाजार में लाने लगे हैं, लेकिन बढ़ी डिमांड के कारण 40 रुपये किलो बिकने वाले फूलगोभी 60 रुपये किलो बिक रही। पालक 60 से 80 रुपये किलो पहुंच गया है।
कलौंजी व सलाद आइटम महंगे
- नगर रोडवेज बस स्टेशन के निकट व कोतवाली के सामने सभी तरह के सब्जियों की फुटकर बिक्री जगन व पप्पू करते हैं। बताया कि सहालग के कारण कलौंजी व सलाद के आइटम नवंबर के पहले पखवाड़े के मुकाबले बढ़े हैं। कलौंजी वाला सफेद बैंगन 100 रुपये तो करेला 120 रुपये किलो है। 50 रुपये किलो वाली भिंडी 60 हुई है। शिमला मिर्च 70 रुपये किलो बिक रही। खीरा व गाजर दोनों एक भाव 75 रुपये किलो हैं।
चुकंदर 60-70 रुपये किलो है। ठंड में सब्जियों के भाव भाव इस समय गिरता था, लेकिन इस बार सहालग ने मांग बढ़ाकर महंगा बिक्री करने पर मजबूर किया है।
Trending Videos
जिला मुख्यालय पर सब्जी कारोबार बिरजू ने बताया कि पिछले सप्ताह के मुकाबले टमाटर, बैंगन के भाव 20 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया है। बाजार में लोकल फूलगोभी आने के बाद भी बिक्री 60 रुपये प्रति किलो की हो रही, जबकि बीते सप्ताह तक यह 40 रुपये किलो थी। बाहर से आने के कारण नया आलू 50 रुपये तो मटर 120 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा। गोभी स्थानीय किसान भी बाजार में लाने लगे हैं, लेकिन बढ़ी डिमांड के कारण 40 रुपये किलो बिकने वाले फूलगोभी 60 रुपये किलो बिक रही। पालक 60 से 80 रुपये किलो पहुंच गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कलौंजी व सलाद आइटम महंगे
- नगर रोडवेज बस स्टेशन के निकट व कोतवाली के सामने सभी तरह के सब्जियों की फुटकर बिक्री जगन व पप्पू करते हैं। बताया कि सहालग के कारण कलौंजी व सलाद के आइटम नवंबर के पहले पखवाड़े के मुकाबले बढ़े हैं। कलौंजी वाला सफेद बैंगन 100 रुपये तो करेला 120 रुपये किलो है। 50 रुपये किलो वाली भिंडी 60 हुई है। शिमला मिर्च 70 रुपये किलो बिक रही। खीरा व गाजर दोनों एक भाव 75 रुपये किलो हैं।
चुकंदर 60-70 रुपये किलो है। ठंड में सब्जियों के भाव भाव इस समय गिरता था, लेकिन इस बार सहालग ने मांग बढ़ाकर महंगा बिक्री करने पर मजबूर किया है।