{"_id":"694da0cbe4b34cb1dd09a111","slug":"wild-animals-are-destroying-crops-farmers-are-worried-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-167558-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: जंगली जानवर बर्बाद कर रहे फसल, किसान चिंतित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: जंगली जानवर बर्बाद कर रहे फसल, किसान चिंतित
विज्ञापन
विज्ञापन
परसामलिक। नौतनवा तहसील क्षेत्र के सोहगी बरवा वन क्षेत्र के सटे गांवों के सिवान में जंगली जानवरों द्वारा गेहूं की फसल को चर कर बर्बाद कर दिया जा रहा है। फसल को नुकसान पहुंचने से किसान काफी परेशान हैं। कई किसान फसल को बचाने के लिए रात में खेतों की रखवाली कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सोहगीबरवा वन क्षेत्र के उत्तरी चौक रेंज के घोड़हवा बीट व गनेशपुर बीट से सटे गांव के सिवान में सैकड़ों जंगली जानवर जंगल से निकलकर गेहूं, मटर, सरसों, आलू आदि फसलों को चर कर बर्बाद कर दे रहे हैं।
इस वजह से ग्राम पंचायत लुठहवा, महरी, घोड़हिया, पिपरहिया, विशुनपुरा समेत दर्जनों गांवों के किसान काफी प्रभावित हैं। किसान खेत में फसलों की रखवाली के लिए शीतलहर की कड़ाके की ठंड की परवाह नहीं करते हुए रात भर खेतों की रखवाली कर रहे हैं।
क्षेत्र के किसान महेन्द्र यादव, नरेन्द्र तिवारी, बैजनाथ, विनोद यादव, अखिलेश, रामसमुझ, अजय, रामराज, कमलेश, दीना नाथ, शिवकुमार, ज्ञानचंद यादव, शिवकुमार, राधेश्याम, पप्पू शर्मा, अशोक चौधरी, दिनेश कुमार, राम मूरत शर्मा आदि ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में गाय सहित जंगली जानवर दिन डूबते ही रात के घने कोहरे में उपजाऊ भूमि पर आकर गेहूं, मटर, सरसों, आलू आदि फसलों को चर कर बर्बाद कर दे रहे हैं। उत्तरी चौक रेंजर आरपी सिंह ने बताया कि जंगल के किनारे सुरक्षा के लिए खाई की सफाई कराया जा रहा है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सोहगीबरवा वन क्षेत्र के उत्तरी चौक रेंज के घोड़हवा बीट व गनेशपुर बीट से सटे गांव के सिवान में सैकड़ों जंगली जानवर जंगल से निकलकर गेहूं, मटर, सरसों, आलू आदि फसलों को चर कर बर्बाद कर दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वजह से ग्राम पंचायत लुठहवा, महरी, घोड़हिया, पिपरहिया, विशुनपुरा समेत दर्जनों गांवों के किसान काफी प्रभावित हैं। किसान खेत में फसलों की रखवाली के लिए शीतलहर की कड़ाके की ठंड की परवाह नहीं करते हुए रात भर खेतों की रखवाली कर रहे हैं।
क्षेत्र के किसान महेन्द्र यादव, नरेन्द्र तिवारी, बैजनाथ, विनोद यादव, अखिलेश, रामसमुझ, अजय, रामराज, कमलेश, दीना नाथ, शिवकुमार, ज्ञानचंद यादव, शिवकुमार, राधेश्याम, पप्पू शर्मा, अशोक चौधरी, दिनेश कुमार, राम मूरत शर्मा आदि ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में गाय सहित जंगली जानवर दिन डूबते ही रात के घने कोहरे में उपजाऊ भूमि पर आकर गेहूं, मटर, सरसों, आलू आदि फसलों को चर कर बर्बाद कर दे रहे हैं। उत्तरी चौक रेंजर आरपी सिंह ने बताया कि जंगल के किनारे सुरक्षा के लिए खाई की सफाई कराया जा रहा है।
