{"_id":"6961f46a466b6444b9035853","slug":"y-of-a-girl-student-who-had-gone-to-collect-wood-was-found-in-sohagibarwa-maharajganj-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: लकड़ी बिनने जंगल गई किशोरी का क्षत-विक्षत मिला शव, मचा हड़कंप- जांच में जुटी पुलिस; महाराजगंज की घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: लकड़ी बिनने जंगल गई किशोरी का क्षत-विक्षत मिला शव, मचा हड़कंप- जांच में जुटी पुलिस; महाराजगंज की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी, महराजगंज
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:11 PM IST
विज्ञापन
सार
सोहगीबरवा निवासी किशोरी अपनी बड़ी बहन के साथ बीते शुक्रवार शाम करीब तीन बजे जंगल में लकड़ी बिनने गई थी, इसी दौरान अचानक वो लापता हो गई। लेकिन, उसका कही भी पता नहीं चलने पर देर शाम वापस घर लौट आई।
पुलिस जांच करने पहुंची
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सोहगीबरवा थाना क्षेत्र के सोहगीबरवा निवासी एक किशोरी जंगल में लकड़ी बिनने गई थी। जो वापस घर नहीं लौटी। इसी बीच कुछ लोगों ने शनिवार को किशोरी के शव को जंगल में झाड़ियों के बीच क्षत-विक्षत अवस्था में देखा। उसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस किशोरी के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Trending Videos
शव मिलने के बाद किशोरी के परिजनों में चीख पुकार मची रही। जानकारी के मुताबिक सोहगीबरवा निवासी किशोरी अपनी बड़ी बहन के साथ बीते शुक्रवार शाम करीब तीन बजे जंगल में लकड़ी बिनने गई थी, इसी दौरान अचानक वो लापता हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन, उसका कही भी पता नहीं चलने पर देर शाम वापस घर लौट आई। उसके बाद परिजनों को सूचना दी। परिजन भी पूरी रात ढूंढने का प्रयास किए। लेकिन किशोरी का कुछ भी पता नहीं चल सका। इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि जंगल में झाड़ियों के बीच एक किशोरी का क्षत विक्षत शव मिला है।
मौके पर पहुंच परिजन किशोरी के शव की पहचान कर ली गई। वहीं, शव की हालात देख हर कोई हैरान था। लोग घटना को लेकर कई तरह की सवाल खड़े कर रहे थे। वहीं, सोहगीबरवा थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया ने बताया कि किशोरी जे शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले को लेकर कई बिंदुओं कर जांच पड़ताल की जा रही है।