{"_id":"66db5844ae192faf76058575","slug":"17-including-teenagers-injured-in-road-accidents-mahoba-news-c-225-1-sknp1045-108845-2024-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: सड़क हादसों में किशोर समेत 17 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: सड़क हादसों में किशोर समेत 17 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sat, 07 Sep 2024 01:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा/अजनर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में किशोर समेत 17 लोग घायल हो गए। सूचना पर 108 नंबर एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मोहल्ला बजरिया निवासी पंकज (20) बृहस्पतिवार की रात बाइक से घर जा रहा था। तभी रास्ते में सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई। इससे वह घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार विशाल (18) व अशोक (21) निवासी प्रयागराज मामूली रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसी तरह बिलवई निवासी लाल सिंह, ज्योरहा निवासी अजय, बसौंठ निवासी सरमन, मिढ़का निवासी नत्थी, नयापुरा नैकाना निवासी अनीसा, इंद्रहटा निवासी विनीता अलग-अलग सड़क हादसों में घायल हो गए।
उधर, मुढ़ारी निवासी सराफत, पवन, सुभाषनगर निवासी मानकुंवर, अस्मिता, प्रीति, गांधीनगर निवासी संजय, केशव शरण और बबलू अन्य सड़क हादसों में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हेलमेट न लगाए होने से बाइक सवारों के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
Trending Videos
मोहल्ला बजरिया निवासी पंकज (20) बृहस्पतिवार की रात बाइक से घर जा रहा था। तभी रास्ते में सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई। इससे वह घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार विशाल (18) व अशोक (21) निवासी प्रयागराज मामूली रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह बिलवई निवासी लाल सिंह, ज्योरहा निवासी अजय, बसौंठ निवासी सरमन, मिढ़का निवासी नत्थी, नयापुरा नैकाना निवासी अनीसा, इंद्रहटा निवासी विनीता अलग-अलग सड़क हादसों में घायल हो गए।
उधर, मुढ़ारी निवासी सराफत, पवन, सुभाषनगर निवासी मानकुंवर, अस्मिता, प्रीति, गांधीनगर निवासी संजय, केशव शरण और बबलू अन्य सड़क हादसों में घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हेलमेट न लगाए होने से बाइक सवारों के सिर पर गंभीर चोटें आईं।