{"_id":"6914d9e0ce33b95b6000f410","slug":"an-elderly-woman-died-after-being-hit-by-an-e-rickshaw-mahoba-news-c-225-1-sknp1045-119699-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: ई-रिक्शा की चपेट मेंं आने से वृद्धा की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: ई-रिक्शा की चपेट मेंं आने से वृद्धा की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। थाना श्रीनगर के सिजहरी गांव में भवन निर्माण सामग्री से भरा ई-रिक्शा पीछे करते समय वृद्धा पर चढ़ गया। हादसे में वृद्धा की मौके पर मौत हो गई। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। उधर, अन्य सड़क दुर्घटनाओं में युवक समेत आठ लोग घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिजहरी निवासी गेंदारानी प्रजापति (65) के नाली कंधीराम ने बताया कि बुधवार की सुबह दादी घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थी। तभी पड़ोसी युवक भवन निर्माण सामग्री से भरा ई-रिक्शा बैक करने लगा। इस दौरान दादी ई-रिक्शा की चपेट में आ गई और घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। यहां इमरजेंसी में तैनात डॉ. पंकज राजपूत ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शहर के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी विकास (21) मंगलवार की देर शाम बाइक से घर जा रहा था। तभी रास्ते में चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसे अस्पताल पहुंचाया गया। घायल ने बताया कि कार की टक्कर से उसे चोटें आईं। इसी तरह बिसंडा निवासी पूजा, करहराकलां निवासी शिमली, पसवारा निवासी कल्पना, ज्योरहा निवासी रामसनेही, हवेली दरवाजा निवासी अफरोज, मोहारी निवासी बृजेंद्र और बिहार निवासी रामबहादुर अन्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।
Trending Videos
शहर के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी विकास (21) मंगलवार की देर शाम बाइक से घर जा रहा था। तभी रास्ते में चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे अस्पताल पहुंचाया गया। घायल ने बताया कि कार की टक्कर से उसे चोटें आईं। इसी तरह बिसंडा निवासी पूजा, करहराकलां निवासी शिमली, पसवारा निवासी कल्पना, ज्योरहा निवासी रामसनेही, हवेली दरवाजा निवासी अफरोज, मोहारी निवासी बृजेंद्र और बिहार निवासी रामबहादुर अन्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।