{"_id":"68eea524264f9acb1b09c0cf","slug":"40-isro-labs-will-be-built-in-council-schools-mahoba-news-c-225-1-mah1001-118904-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: परिषदीय विद्यालयों में 40 इसरो लैब होगा का निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: परिषदीय विद्यालयों में 40 इसरो लैब होगा का निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 15 Oct 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
महोबा। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। खनिज निधि न्यास से जनपद के परिषदीय स्कूलों में 40 इसरो लैब का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही 30 रोबोटिक्स लैब का निर्माण कराया जाएगा। इससे छात्रों को अंतरिक्ष से संबंधित जानकारियां आसानी से मिल सकेंगी।
खनिज निधि न्यास की बैठक में परिषदीय विद्यालयों में इसरो लैब, रोबोटिक्स लैब व टेबलैब के निर्माण को हरी झंडी मिली है। इसरो लैब में बच्चे टेलीस्कोप के माध्यम से वायुमंडल, चांद व तारों को देख सकेंगे। इसके साथ ही चंद्रयान, ग्रह, उपग्रह, खगोलीय घटनाओं की जानकारी मिलेगी। इससे बच्चों में रोचकता बढ़ेगी। सामान्य ज्ञान बढ़ने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होगी। इसके साथ ही स्कूल में रोबोटिक्स लैब का निर्माण कराया जाएगा। खनिज निधि न्यास की बैठक में अनुमोदन मिलने से अब परिषदीय स्कूलों में इन लैबों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शीघ्र ही लैबों के निर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार कराया जाएगा। इसके बाद काम शुरू होगा।
-- -- -- -- -- -- --
ग्रामीण बच्चे भी सीखेंगे अंतरिक्ष विज्ञान के रहस्य
महोबा। जनपद में 840 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। जिसमें अधिकांश विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। ज्यादातर इसरो लैब ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में बनेंगी। ऐसे में गांव के बच्चे भी अंतरिक्ष विज्ञान के गूढ़ रहस्यों के बारे में जान सकेंगे। यहां इसरो लैब से संबंधित आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध होंगे। जिससे खगोल विज्ञान से संबंधित जानकारी हासिल करने को लेकर बच्चों में जिज्ञासा बढ़ेगी।
-- -- -- -- -- -- --
परिषदीय स्कूलों में इसरो लैब बनने से छात्र खगोल विज्ञान से जुड़े रहस्य को आसानी से समझ सकेंगे। छात्रों को लैब के माध्यम से आसानी से समझ में आ जाएगा कि खगोलीय विज्ञान में कैसे-कैसे रहस्य छिपे हुए हैं। जल्द ही लैब तैयार करने का काम शुरू होगा। -राहुल मिश्रा, बीएसए, महोबा।

Trending Videos
खनिज निधि न्यास की बैठक में परिषदीय विद्यालयों में इसरो लैब, रोबोटिक्स लैब व टेबलैब के निर्माण को हरी झंडी मिली है। इसरो लैब में बच्चे टेलीस्कोप के माध्यम से वायुमंडल, चांद व तारों को देख सकेंगे। इसके साथ ही चंद्रयान, ग्रह, उपग्रह, खगोलीय घटनाओं की जानकारी मिलेगी। इससे बच्चों में रोचकता बढ़ेगी। सामान्य ज्ञान बढ़ने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होगी। इसके साथ ही स्कूल में रोबोटिक्स लैब का निर्माण कराया जाएगा। खनिज निधि न्यास की बैठक में अनुमोदन मिलने से अब परिषदीय स्कूलों में इन लैबों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शीघ्र ही लैबों के निर्माण के लिए इस्टीमेट तैयार कराया जाएगा। इसके बाद काम शुरू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण बच्चे भी सीखेंगे अंतरिक्ष विज्ञान के रहस्य
महोबा। जनपद में 840 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। जिसमें अधिकांश विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हैं। ज्यादातर इसरो लैब ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में बनेंगी। ऐसे में गांव के बच्चे भी अंतरिक्ष विज्ञान के गूढ़ रहस्यों के बारे में जान सकेंगे। यहां इसरो लैब से संबंधित आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध होंगे। जिससे खगोल विज्ञान से संबंधित जानकारी हासिल करने को लेकर बच्चों में जिज्ञासा बढ़ेगी।
परिषदीय स्कूलों में इसरो लैब बनने से छात्र खगोल विज्ञान से जुड़े रहस्य को आसानी से समझ सकेंगे। छात्रों को लैब के माध्यम से आसानी से समझ में आ जाएगा कि खगोलीय विज्ञान में कैसे-कैसे रहस्य छिपे हुए हैं। जल्द ही लैब तैयार करने का काम शुरू होगा। -राहुल मिश्रा, बीएसए, महोबा।