Mahoba: बदमाश ने दुकानदार को मारी गोली, मोबाइल और नकदी से भरा बैग लूटा, गंभीर हालत में झांसी रेफर
Mahoba News: चरखारी में मंगलवार रात मोबाइल दुकानदार को बदमाश ने गोली मारकर मोबाइल और नकदी से भरा बैग लूट लिया। गंभीर रूप से घायल दुकानदार को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अपर एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई हैं।

विस्तार
महोबा जिले में मोबाइल शॉप बंद कर साथी के साथ बाइक से लौट रहे दुकानदार को बदमाश ने गोली मार दी। इसके बाद में आरोपी मोबाइल व नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।

कोतवाली चरखारी के नौसारा गांव निवासी राजकुमार (28) चरखारी कस्बे में मोबाइल की दुकान किए है। मंगलवार की रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर अपने दोस्त प्रदीप के साथ बाइक से गांव लौट रहा था। तभी नौसारा गांव से एक किमी पहले घात लगाए खड़े एक बदमाश ने रास्ता रोककर फायरिंग शुरू कर दी।
मोबाइल और नकदी से भरा बैग लेकर फरार
कंधे में गोली लगने से राजकुमार सड़क पर गिर गया, जबकि उसका साथी जान बचाकर भाग गया। बदमाश मोबाइल और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चरखारी पुलिस ने घायल राजकुमार को तत्काल जिला अस्पताल महोबा पहुंचाया।
परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
यहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल की हालत गंभीर होने के चलते बैग में कितने मोबाइल और कितनी नकदी थी यह स्पष्ट नहीं हो सका। अपर एसपी वंदना सिंह का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें लगाई गईं है। परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।