{"_id":"68ef19ac91849485cd028807","slug":"kanpur-murder-drunk-elder-brother-beats-younger-brother-kills-him-by-burying-his-head-in-mud-accused-arrested-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur Murder: बड़े भाई ने शराब के नशे में छोटे को पीटा, फिर कीचड़ में सिर दबाकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur Murder: बड़े भाई ने शराब के नशे में छोटे को पीटा, फिर कीचड़ में सिर दबाकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Wed, 15 Oct 2025 09:19 AM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: बिठूर स्थित पारा प्रतापपुर गांव में मंगलवार देर रात शराब के नशेड़ी बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को बेरहमी से पीटने के बाद कच्ची सड़क के कीचड़ में सिर दबाकर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

घटना के बाद रोते बिलखते परिजन
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के पारा प्रतापपुर गांव में मंगलवार आधी रात के बाद रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना हुई। बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को पहले पीटा और गला दबाने के बाद घर के ठीक सामने कच्ची सड़क के कीचड़ में सिर दबाकर मार डाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिठूर पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के पिता रामशंकर ने बताया कि बड़ा बेटा कुंदन(35) मजदूरी करता है और शराब का लती है। मंगलवार आधी रात को कुंदन शराब के नशे में आया और सबसे पहले उसने अपनी पत्नी सीता को डंडों से पीटा। जब रामशंकर ने विरोध किया, तो कुंदन ने उसे भी पीट दिया। इसके बाद घर के पास बने कमरे में सो रहे छोटे भाई विराट उर्फ चिर्री (24) को चारपाई सहित पलट दिया और जमकर पीटा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उसे पीटते हुए घर सामने कच्ची सड़क के कीचड़ में गला दबाकर मार डाला। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े। ग्रामीणों ने विराट को कीचड़ से बाहर निकाला, लेकिन तब तक विराट की सांसे थम चुकी थीं। ग्रामीणों ने हत्यारोपी भाई कुंदन को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। रात करीब डेढ़ बजे बिठूर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। आरोपी भाई को हिरासत में लेने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी बिठूर इंस्पेक्टर प्रेमनरायन विश्वकर्मा ने बताया विधिक कार्रवाई की जा रही है।