{"_id":"44-140018","slug":"Mahoba-140018-44","type":"story","status":"publish","title_hn":"बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच जरूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच जरूरी
Mahoba
Updated Tue, 02 Jul 2013 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्हाेंने कहा पल्स पोलियो अभियान में अच्छी सफलता मिली है। इस लिए अब टीकाकरण नियमित रूप से किया जाए। उन्हाेंने कहा बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना के तहत स्कूलाें में हर बच्चे का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी होना चाहिए।
जिलाधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्हाेंने कहा पल्स पोलियो के शत प्रतिशत परिणाम आने के कारण 2014 तक पल्स पोलियो अभियान खत्म हो सकता है। उन्हाेंने नियमित टीकाकरण को बढ़ावा दिए जाने की बात कही जिससे लोगाें को इसका समुचित लाभ मिल सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीके कुरील ने कहा सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें में दो-दो टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें स्कूलाें में जाकर बच्चाें का चेकअप कर टीकाकरण करेगी। उन्हाेंने बताया बच्चाें को चश्मा और दवा नि:शुल्क दी जाएगी। स्कूलाें में टीचराें को भी इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शिवनारायण, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दयाशंकर वर्मा, महिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक ऊषा सिंह, नवीन कुमार सहित तमाम डाक्टर मौजूद रहे।
Trending Videos
जिलाधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्हाेंने कहा पल्स पोलियो के शत प्रतिशत परिणाम आने के कारण 2014 तक पल्स पोलियो अभियान खत्म हो सकता है। उन्हाेंने नियमित टीकाकरण को बढ़ावा दिए जाने की बात कही जिससे लोगाें को इसका समुचित लाभ मिल सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीके कुरील ने कहा सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें में दो-दो टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें स्कूलाें में जाकर बच्चाें का चेकअप कर टीकाकरण करेगी। उन्हाेंने बताया बच्चाें को चश्मा और दवा नि:शुल्क दी जाएगी। स्कूलाें में टीचराें को भी इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शिवनारायण, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दयाशंकर वर्मा, महिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक ऊषा सिंह, नवीन कुमार सहित तमाम डाक्टर मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन