{"_id":"69235d74686de234630a91e0","slug":"alha-singing-was-a-hit-at-the-mahadeva-festival-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-120018-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: महादेवा महोत्सव में आल्हा गायन की रही धूम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: महादेवा महोत्सव में आल्हा गायन की रही धूम
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। जनपद बाराबंकी में आयोजित महादेवा महोत्सव में आल्हा गायन की धूम रही। नवरस बुंदेली लोककला समिति महोबा के कलाकारों ने आल्हा गायन की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वीर रस से ओतप्रोत आल्हा गायन सुन दर्शकों की भुजाएं फड़क उठीं।
महादेवा महोत्सव आयोजन समिति की ओर महोबा के कलाकारों को आमंत्रित किया गया। आल्हा गायन दल के प्रमुख कलाकार शरद अनुरागी और जीतेंद्र चौरसिया ने अपनी प्रस्तुतियों से वीर आल्हा ऊदल के शौर्य व बहादुरी के बारे में बताया। राहुल अनुरागी, पवन बुंदेलखंडी और अमन सोनी ने आल्हा-ऊदल की 52 लड़ाइयों का वीररस में वर्णन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अमन सोनी ने कीबोर्ड पर मधुर धुनें बिखेरीं जबकि राधारमण ने ढोलक, उदय प्रकाश ने पखावज और अनुराग ने मंजीरा में संगत दी। शानदार प्रस्तुति पर महोबा की टीम को पुरस्कृत किया गया।
Trending Videos
महादेवा महोत्सव आयोजन समिति की ओर महोबा के कलाकारों को आमंत्रित किया गया। आल्हा गायन दल के प्रमुख कलाकार शरद अनुरागी और जीतेंद्र चौरसिया ने अपनी प्रस्तुतियों से वीर आल्हा ऊदल के शौर्य व बहादुरी के बारे में बताया। राहुल अनुरागी, पवन बुंदेलखंडी और अमन सोनी ने आल्हा-ऊदल की 52 लड़ाइयों का वीररस में वर्णन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अमन सोनी ने कीबोर्ड पर मधुर धुनें बिखेरीं जबकि राधारमण ने ढोलक, उदय प्रकाश ने पखावज और अनुराग ने मंजीरा में संगत दी। शानदार प्रस्तुति पर महोबा की टीम को पुरस्कृत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन