{"_id":"69235be1a531eb4f6501b0c6","slug":"three-vehicles-collided-simultaneously-bike-rider-died-two-injured-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-120026-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: तीन वाहन एक साथ टकराए, बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: तीन वाहन एक साथ टकराए, बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पनवाड़ी (महोबा)। झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर भरवारा गांव के पास रविवार की दोपहर सड़क हादसा हुआ। कार और पिकअप की टक्कर के दौरान तेज रफ्तार बाइक भी टकरा गई। बाइक दो हिस्से में बट जाने व चालक के कार में फंसकर 20 मीटर तक घिसटने से उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक में सवार युवक का चाचा और कार चालक को गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद एक घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। इससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और एक की मौत की वजह बनी।
कस्बा कुलपहाड़ निवासी पुष्पेंद्र (25) अपने चाचा मुन्ना (35) के साथ बाइक से रविवार की सुबह कस्बा पनवाड़ी में रिश्तेदारी में आयोजित एक रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। दोपहर के समय दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तभी हाईवे पर भरवारा के पास सामने से आ रही पिकअप की कार से भिड़ंत हो गई। अचानक दुर्घटना होने पर बाइक सवार भी संतुलन खो बैठे और कार से टकरा गए। रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा से अधिक होने के चलते बाइक दो हिस्सोंं में बट गई। बाइक चला रहा पुष्पेंद्र कार के अगले हिस्से में फसकर 20 मीटर तक घिसटता गया जबकि पीछे बैठे चाचा मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार चालक दीपेंद्र निवासी झांसी को भी चोटें आईं।
तीन वाहन एक साथ टकराने से हाईवे पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सड़क पर दो हिस्सों में पड़ी बाइक, कार और पिकअप के क्षतिग्रस्त होने से जाम लग गया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी पहुंचाया। पिकअप चालक मौके से भाग गया।थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि दुर्घटना की जांच कराई जा रही है।
Trending Videos
कस्बा कुलपहाड़ निवासी पुष्पेंद्र (25) अपने चाचा मुन्ना (35) के साथ बाइक से रविवार की सुबह कस्बा पनवाड़ी में रिश्तेदारी में आयोजित एक रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। दोपहर के समय दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तभी हाईवे पर भरवारा के पास सामने से आ रही पिकअप की कार से भिड़ंत हो गई। अचानक दुर्घटना होने पर बाइक सवार भी संतुलन खो बैठे और कार से टकरा गए। रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा से अधिक होने के चलते बाइक दो हिस्सोंं में बट गई। बाइक चला रहा पुष्पेंद्र कार के अगले हिस्से में फसकर 20 मीटर तक घिसटता गया जबकि पीछे बैठे चाचा मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार चालक दीपेंद्र निवासी झांसी को भी चोटें आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन वाहन एक साथ टकराने से हाईवे पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सड़क पर दो हिस्सों में पड़ी बाइक, कार और पिकअप के क्षतिग्रस्त होने से जाम लग गया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी पहुंचाया। पिकअप चालक मौके से भाग गया।थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि दुर्घटना की जांच कराई जा रही है।