{"_id":"69235ad0b9daf918cb056854","slug":"students-visited-the-chandel-period-monastery-of-rawatpura-mahoba-news-c-225-1-mah1001-120029-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: विद्यार्थियों ने रावतपुरा के चंदेलकालीन मठ का किया भ्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: विद्यार्थियों ने रावतपुरा के चंदेलकालीन मठ का किया भ्रमण
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन
फोटो 23 एमएएचपी 13 परिचय-रावतपुरा के चंदेलकालीन मठ का भ्रमण करते स्कूली बच्चे। संवाद
विज्ञापन
कुलपहाड़ (महोबा)। ब्लॉक जैतपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठठेवरा के बच्चे शैक्षिक भ्रमण पर रहे। उन्होंने रावतपुरा स्थित चंदेल कालीन मठ का भ्रमण किया और उसके इतिहास की जानकारी हासिल की।
जैतपुर ब्लॉक में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठठेवरा के प्रधानाध्यापक रमेश यादव के नेतृत्व में बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुए। बच्चों को रावतपुरा के चंदेलकालीन मठ के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानाध्यापक ने विद्यार्थियों को बताया कि यह मठ काफी पुराना है और विशाल तालाब के किनारे है। जिसे चंदेल कालीन राजाओं ने निर्मित कराया था। विद्यालय के अध्यापक शेख अनीश, अनुराग सोनी व इरफान खान ने बच्चों को इतिहास के बारे में जानकारी दी। इस दौरान राजकीय हाई स्कूल रावतपुरा के प्रधानाचार्य दिनेश सोनी भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह मठ ग्रेनाइट पत्थरों से निर्मित है।
-- -- -- -- -- -- -
उत्साहित दिखे बच्चे
छात्र मयंक का कहना है कि उन्होंने पहली बार किसी मठ को देखा है। इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर बहुत अच्छा लगा। जो फोटो किताबों में देखते हैं, वह यदि सामने हो और फिर उसके बारे में जानकारी मिले तो उसे कभी नहीं भूला जा सकता। भ्रमण से नया अनुभव मिला।
-- -- -- -- -- -- -
छात्रा आकांक्षा कहती हैं कि सरकारी विद्यालयों में सारी सुविधाएं मिलती हैं लेकिन निजी स्कूलों की तरह टूर पर घूमने का मौका नहीं मिलता था। यह परंपरा शुरू कर सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। इस टूर से अच्छी जानकारी मिली। इस तरह के भ्रमण समय-समय पर होना चाहिए।
Trending Videos
जैतपुर ब्लॉक में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठठेवरा के प्रधानाध्यापक रमेश यादव के नेतृत्व में बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुए। बच्चों को रावतपुरा के चंदेलकालीन मठ के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानाध्यापक ने विद्यार्थियों को बताया कि यह मठ काफी पुराना है और विशाल तालाब के किनारे है। जिसे चंदेल कालीन राजाओं ने निर्मित कराया था। विद्यालय के अध्यापक शेख अनीश, अनुराग सोनी व इरफान खान ने बच्चों को इतिहास के बारे में जानकारी दी। इस दौरान राजकीय हाई स्कूल रावतपुरा के प्रधानाचार्य दिनेश सोनी भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह मठ ग्रेनाइट पत्थरों से निर्मित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्साहित दिखे बच्चे
छात्र मयंक का कहना है कि उन्होंने पहली बार किसी मठ को देखा है। इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर बहुत अच्छा लगा। जो फोटो किताबों में देखते हैं, वह यदि सामने हो और फिर उसके बारे में जानकारी मिले तो उसे कभी नहीं भूला जा सकता। भ्रमण से नया अनुभव मिला।
छात्रा आकांक्षा कहती हैं कि सरकारी विद्यालयों में सारी सुविधाएं मिलती हैं लेकिन निजी स्कूलों की तरह टूर पर घूमने का मौका नहीं मिलता था। यह परंपरा शुरू कर सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। इस टूर से अच्छी जानकारी मिली। इस तरह के भ्रमण समय-समय पर होना चाहिए।