{"_id":"69235b646958b30ffc0d74a7","slug":"delay-in-toll-tax-collection-sparks-uproar-villager-held-hostage-and-beaten-mahoba-news-c-225-1-mah1002-120023-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: टोल टैक्स काटने में देरी पर बवाल, ग्रामीण को बंधक बनाकर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: टोल टैक्स काटने में देरी पर बवाल, ग्रामीण को बंधक बनाकर पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। थाना महोबकंठ के बम्हौरीकुर्मिन के पास स्थित टोल प्लाजा में टैक्स काटने में हो रही देरी को लेकर बवाल हो गया। बस में सवार एक ग्रामीण से बहस के बाद टोलकर्मी ने साथियों के साथ मिलकर कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने टोलकर्मी समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
चौका गांव निवासी रामअवतार कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 नवंबर को वह पटेल जयंती पर आयोजित पदयात्रा में शामिल होने के लिए बस से कस्बा कुलपहाड़ जा रहा था। उनकी बस बम्हौरीकुर्मिन स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंची तो बस का टोल टैक्स कटने में देरी हो रही थी। इस पर उसने टोलकर्मी धर्मेंद्र से जल्द टोल टैक्स काटने के लिए कहा। आरोप है कि इस पर धर्मेंद्र भड़क गया और गिरेबान पकड़कर उसे पास में बने एक कमरे में ले गया। वहां उसने दो अन्य साथियों के साथ उसकी बेरहमी से पिटाई की। उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष महोबकंठ विनोद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर धर्मेंद्र व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना की जांच कराई जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
चौका गांव निवासी रामअवतार कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 नवंबर को वह पटेल जयंती पर आयोजित पदयात्रा में शामिल होने के लिए बस से कस्बा कुलपहाड़ जा रहा था। उनकी बस बम्हौरीकुर्मिन स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंची तो बस का टोल टैक्स कटने में देरी हो रही थी। इस पर उसने टोलकर्मी धर्मेंद्र से जल्द टोल टैक्स काटने के लिए कहा। आरोप है कि इस पर धर्मेंद्र भड़क गया और गिरेबान पकड़कर उसे पास में बने एक कमरे में ले गया। वहां उसने दो अन्य साथियों के साथ उसकी बेरहमी से पिटाई की। उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष महोबकंठ विनोद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर धर्मेंद्र व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना की जांच कराई जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।