{"_id":"6016db918ebc3ee96a40c746","slug":"fire-gold-medal-mahoba-news-cash-goat-death-mahoba-news-knp6091076135","type":"story","status":"publish","title_hn":"मकान में लगी आग, आठ बकरियां मरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मकान में लगी आग, आठ बकरियां मरी
विज्ञापन
विज्ञापन
पनवाड़ी (महोबा)। थाना महोबकंठ के टिकरिया गांव में जलाए गए अलाव से निकली चिंगारी से मकान में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पूरे मकान को चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में आठ बकरियां मरी गई। जबकि मकान में रखी नगदी व सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान जल गया। मामले की सूचना पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को दी गई है।
टिकरिया गांव निवासी सुरेश पुत्र जयराम खेती-किसानी के साथ पशुपालन करता है। वह बकरियों को मकान के एक कमरे में बांधता है। शनिवार की रात एक बकरी की ठंड के चलते हालत बिगड़ गई। इस कारण सुरेश ने आग जलाई। बकरी को आग दिखाने के बाद उसे बिना बुझाये ही सोने चला गया। रात करीब 12 बजे अलाव की चिंगारी से मकान में आग लग गई। आग की लपटें व धुएं का गुबार उठने पर परिजनों की नींद खुल गई। शोरशराबा मचाने पर ग्रामीण एकजुट हो गए। पर तब तक आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर बिग्रेड के देर से पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश दिखा।
पीड़ित ने बताया कि आग की घटना में आठ बकरियों की जलकर मौत हो गई जबकि मकान के कमरे में रखी दस हजार की नगदी, सोने का मंगलसूत्र, कीमती सामान व खाद्यान्न जलकर बर्बाद हो गया। पीड़ित ने सरकारी सहायता दिलान की मांग की है।
Trending Videos
टिकरिया गांव निवासी सुरेश पुत्र जयराम खेती-किसानी के साथ पशुपालन करता है। वह बकरियों को मकान के एक कमरे में बांधता है। शनिवार की रात एक बकरी की ठंड के चलते हालत बिगड़ गई। इस कारण सुरेश ने आग जलाई। बकरी को आग दिखाने के बाद उसे बिना बुझाये ही सोने चला गया। रात करीब 12 बजे अलाव की चिंगारी से मकान में आग लग गई। आग की लपटें व धुएं का गुबार उठने पर परिजनों की नींद खुल गई। शोरशराबा मचाने पर ग्रामीण एकजुट हो गए। पर तब तक आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर बिग्रेड के देर से पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश दिखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ने बताया कि आग की घटना में आठ बकरियों की जलकर मौत हो गई जबकि मकान के कमरे में रखी दस हजार की नगदी, सोने का मंगलसूत्र, कीमती सामान व खाद्यान्न जलकर बर्बाद हो गया। पीड़ित ने सरकारी सहायता दिलान की मांग की है।