{"_id":"69308829c2b6f1d901035084","slug":"womans-body-found-hanging-murder-charge-mahoba-news-c-223-1-hmp1028-133252-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: फंदे से लटका मिला महिला का शव, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: फंदे से लटका मिला महिला का शव, हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राठ। नगर के कांशीराम कॉलोनी के पास नई बस्ती में मंगलवार की शाम महिला का शव फंदे से लटका मिला। पिता ने ससुरालियों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।
मझगवां थाने के खिरिया गांव निवासी अखिलेश साहू, पत्नी सुधा (21) और चार माह की बच्ची के साथ नई बस्ती में रहते हैं। मंगलवार की शाम सुधा का शव रस्सी के फंदे पर लटका मिला। बांदा जिले के अछनौड़ निवासी सुधा के पिता प्रेमनारायण साहू ने बताया कि बड़ी बेटी निशा की कई साल पहले खिरिया गांव के सुरेंद्र के साथ की था। दो साल पहले सुरेंद्र के भाई अखिलेश के साथ छोटी बेटी सुधा की शादी कर दी थी। सुधा की मौत की खबर मिलते ही वह लोग आए तब घर पर कोई नहीं मिला। आरोप लगाया कि पति ने सुधा की हत्या कर शव को लटका दिया और बच्ची को लेकर गांव भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल राकेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नही मिली है।
Trending Videos
मझगवां थाने के खिरिया गांव निवासी अखिलेश साहू, पत्नी सुधा (21) और चार माह की बच्ची के साथ नई बस्ती में रहते हैं। मंगलवार की शाम सुधा का शव रस्सी के फंदे पर लटका मिला। बांदा जिले के अछनौड़ निवासी सुधा के पिता प्रेमनारायण साहू ने बताया कि बड़ी बेटी निशा की कई साल पहले खिरिया गांव के सुरेंद्र के साथ की था। दो साल पहले सुरेंद्र के भाई अखिलेश के साथ छोटी बेटी सुधा की शादी कर दी थी। सुधा की मौत की खबर मिलते ही वह लोग आए तब घर पर कोई नहीं मिला। आरोप लगाया कि पति ने सुधा की हत्या कर शव को लटका दिया और बच्ची को लेकर गांव भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल राकेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नही मिली है।