{"_id":"6930867d69328372720b0754","slug":"vijay-and-navya-won-the-100-meter-race-mahoba-news-c-225-1-mah1001-120304-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: 100 मीटर दौड़ में विजय और नव्या ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: 100 मीटर दौड़ में विजय और नव्या ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बुधवार को शहर के बिच्छू पहाड़िया स्थित कंपोजिट विद्यालय कांशीराम कॉलोनी में जिलास्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें दिव्यांग छात्रों ने प्रतिभा दिखाई। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में विजय व बालिका वर्ग में नव्या ने बाजी मारी। स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी बीएसए अंकित सिंह और सहायक वित्त लेखाधिकारी ब्रजेश कुमार शुक्ल ने दीप जलाकर किया। छात्रा यशस्वी, आयुषी तिवारी, अंशु मिश्रा, कामिनी व हीरालाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बालक वर्ग दौड़ में पंकज ने बाजी मारी जबकि सौरभ दूसरे और लवकुश तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में प्रतीक्षा प्रथम, मंटेश द्वितीय व संजू देवी तृतीय स्थान पर रहीं। गोली दौड़ में अभिषेक पहले, सागर दूसरे और प्रियांशु तीसरे स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में संजू देवी को पहला, आरती को दूसरा व आकांक्षा को तीसरा स्थान मिला।
कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में नैतिक प्रथम, मोहित द्वितीय व मनीष तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में देवांश पहले, जय दूसरे और दीपेश तीसरे स्थान रहे। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में नव्या ने पहला, वंदना ने दूसरा व रिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विजय प्रथम, आयुष द्वितीय और पुनीत तृतीय स्थान पर रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी बीएसए अंकित सिंह और सहायक वित्त लेखाधिकारी ब्रजेश कुमार शुक्ल ने दीप जलाकर किया। छात्रा यशस्वी, आयुषी तिवारी, अंशु मिश्रा, कामिनी व हीरालाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बालक वर्ग दौड़ में पंकज ने बाजी मारी जबकि सौरभ दूसरे और लवकुश तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में प्रतीक्षा प्रथम, मंटेश द्वितीय व संजू देवी तृतीय स्थान पर रहीं। गोली दौड़ में अभिषेक पहले, सागर दूसरे और प्रियांशु तीसरे स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में संजू देवी को पहला, आरती को दूसरा व आकांक्षा को तीसरा स्थान मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में नैतिक प्रथम, मोहित द्वितीय व मनीष तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में देवांश पहले, जय दूसरे और दीपेश तीसरे स्थान रहे। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में नव्या ने पहला, वंदना ने दूसरा व रिया ने तीसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में विजय प्रथम, आयुष द्वितीय और पुनीत तृतीय स्थान पर रहे।