{"_id":"68eea57604a51544630d01b1","slug":"four-students-on-a-bike-collide-with-a-tractor-two-die-mahoba-news-c-225-1-sknp1045-118900-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: एक बाइक पर चार छात्र, ट्रैक्टर से भिड़कर दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: एक बाइक पर चार छात्र, ट्रैक्टर से भिड़कर दो की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 15 Oct 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
महोबा। झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रिवई मोड़ के पास सोमवार की रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो छात्रोंं की मौके पर मौत हो गई जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीएचसी से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। बाइक की रफ्तार 80 और ट्रैक्टर की 60 किमी प्रतिघंटा बताई जा रही है। एक ही बाइक में इंटरमीडिएट के चार छात्र सवार थे। इसमें से तीन नाबालिग हैं। कोई भी हेलमेट नहीं लगाए था। नियमों की अनदेखी व रफ्तार हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
थाना महोबकंठ के दुलारा गांव निवासी भरत गुप्ता (17), ब्यारजौ निवासी आकाश राजपूत (18) और धवार निवासी अनिल अहिरवार (17) व सत्यम पाल (17) इंटरमीडिएट के छात्र थे। वह कस्बा पनवाड़ी में किराये के कमरे लेकर रहते थे। सोमवार की रात करीब 10 बजे आकाश, अनिल और सत्यम बाइक से काॅपी, किताबें उठाने घर जा रहे थे। बाइक आकाश चला रहा था। रास्ते में साथी भरत मिल गया। आकाश ने उसे भी बाइक में बैठा लिया। तभी हाईवे पर धवार-रिवई मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार चारोंं छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने भरत गुप्ता और आकाश राजपूत को मृत घोषित कर दिया जबकि सत्यम व अनिल की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया।
आकाश के चाचा मान सिंह राजपूत ने थाना पुलिस पर दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को बदलने का आरोप लगाया है। अपर एसपी वंदना सिंह का कहना है कि दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हुई है जबकि दो घायल हैं।
भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में लिया गया है। घायलों को झांसी रेफर किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Trending Videos
सीएचसी से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया। बाइक की रफ्तार 80 और ट्रैक्टर की 60 किमी प्रतिघंटा बताई जा रही है। एक ही बाइक में इंटरमीडिएट के चार छात्र सवार थे। इसमें से तीन नाबालिग हैं। कोई भी हेलमेट नहीं लगाए था। नियमों की अनदेखी व रफ्तार हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना महोबकंठ के दुलारा गांव निवासी भरत गुप्ता (17), ब्यारजौ निवासी आकाश राजपूत (18) और धवार निवासी अनिल अहिरवार (17) व सत्यम पाल (17) इंटरमीडिएट के छात्र थे। वह कस्बा पनवाड़ी में किराये के कमरे लेकर रहते थे। सोमवार की रात करीब 10 बजे आकाश, अनिल और सत्यम बाइक से काॅपी, किताबें उठाने घर जा रहे थे। बाइक आकाश चला रहा था। रास्ते में साथी भरत मिल गया। आकाश ने उसे भी बाइक में बैठा लिया। तभी हाईवे पर धवार-रिवई मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार चारोंं छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने भरत गुप्ता और आकाश राजपूत को मृत घोषित कर दिया जबकि सत्यम व अनिल की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया।
आकाश के चाचा मान सिंह राजपूत ने थाना पुलिस पर दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को बदलने का आरोप लगाया है। अपर एसपी वंदना सिंह का कहना है कि दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हुई है जबकि दो घायल हैं।
भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में लिया गया है। घायलों को झांसी रेफर किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।