{"_id":"63a7513470a6be5c68472112","slug":"pramood-mishra-bane-president-mahoba-news-knp7352703181","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: प्रमोद मिश्रा बने बार एसोसिएशन कुलपहाड़ के अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: प्रमोद मिश्रा बने बार एसोसिएशन कुलपहाड़ के अध्यक्ष
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलपहाड़ (महोबा)। बार एसोसिएशन कुलपहाड़ के अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए शनिवार को गहमागहमी के बीच मतदान हुआ। अध्यक्ष पद पर प्रमोद मिश्रा ने जीत दर्ज की जबकि महामंत्री पद पर दोनों प्रत्याशियों को बराबर-बराबर मत मिले। जिससे दोनों महामंत्री छह-छह माह कार्यभार संभालेंगे।
बार एसोसिएशन के चुनाव अध्यक्ष व महामंत्री पद को छोड़कर शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। शनिवार को अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए मतदान कराया गया। जिसमें प्रमोद मिश्रा को 66 व अशोक सक्सेना को 64 मत मिले। जिससे प्रमोद मिश्रा ने दो मतों से जीत दर्ज कर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया।
वहीं महामंत्री पद पर तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुुआ। जिसमें कौशलेंद्र राठौर को 58 और विवेक राजपूत को भी इतने ही मत मिले जबकि तीसरे प्रत्याशी प्रमोद कुुमार को 14 मत ही मिले। दो प्रत्याशियों के बराबर मत होने पर निर्वाचन कमेटी ने दोनों को छह-छह माह का कार्यकाल दिया।
इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी केदारनाथ सक्सेना, मनमोहन नामदेव, रघुवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह यादव, महेश मिश्रा, भारत सिंह, शिवराम राजपूत, श्यामकिशोर, देवेंद्र शुक्ला आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
बार एसोसिएशन के चुनाव अध्यक्ष व महामंत्री पद को छोड़कर शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। शनिवार को अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए मतदान कराया गया। जिसमें प्रमोद मिश्रा को 66 व अशोक सक्सेना को 64 मत मिले। जिससे प्रमोद मिश्रा ने दो मतों से जीत दर्ज कर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं महामंत्री पद पर तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुुआ। जिसमें कौशलेंद्र राठौर को 58 और विवेक राजपूत को भी इतने ही मत मिले जबकि तीसरे प्रत्याशी प्रमोद कुुमार को 14 मत ही मिले। दो प्रत्याशियों के बराबर मत होने पर निर्वाचन कमेटी ने दोनों को छह-छह माह का कार्यकाल दिया।
इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी केदारनाथ सक्सेना, मनमोहन नामदेव, रघुवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह यादव, महेश मिश्रा, भारत सिंह, शिवराम राजपूत, श्यामकिशोर, देवेंद्र शुक्ला आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।