{"_id":"6092c9b58ebc3ecc326618a3","slug":"village-home-police-covid-19-goat-death-mahoba-news-knp626910491","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो किसानों के पशुबाड़े से चोर ले गए नौ बकरियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो किसानों के पशुबाड़े से चोर ले गए नौ बकरियां
विज्ञापन
विज्ञापन
भरवारा (महोबा)। कोरोना संक्रमण काल में चोरों ने मकानों व दुकानों के साथ-साथ अब पशु चोरी भी शुरू कर दी है। मंगलवार की रात चोरों ने भरवारा गांव में पशुबाड़े की दीवार तोड़कर दो किसानों की नौ बकरियां चोरी कर ली। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। बताते चलें कि पनवाड़ी थाना क्षेत्र के कई गांव में एक माह के अंदर छह से अधिक पशुपालकों की बकरी चोरी हो गई हैं। पुलिस आज तक एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी।
थाना पनवाड़ी के भरवारा गांव निवासी खुमानी कुशवाहा व विक्रम राजपूत बकरी पालन का काम करके परिवार का भरण-पोषण करते है। दोनों पशुपालकों की बकरियां मंगलवार की रात पशुबाड़े में बंधी थी। चोरों ने खुमानी कुशवाहा के पशुबाड़े की पीछे से दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किए और पांच बकरियां चोरी कर ले गए। इसके बाद पड़ोसी विक्रम राजपूत के पशुबाड़े का ताला तोड़कर चोर चार बकरियां ले गए। सुबह जब पशुपालकों ने बकरियां गायब देखीं तो पुलिस को सूचना दी।
एक सप्ताह पहले चोर गांव के ही मोहन कुशवाहा की 20 बकरियां दीवार तोड़कर चोरी कर लग गए थे। रिछा गांव में देवीदीन के पशुबाड़े से 40 बकरियां चोरी हुईं थी। एक माह के अंदर छह से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस एक भी घटना का आजतक खुलासा नहीं कर सकी। पुलिस की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में गुस्सा है। पीड़ितों ने पुलिस ने घटनाओं का खुलासा करने की मांग की है।
Trending Videos
थाना पनवाड़ी के भरवारा गांव निवासी खुमानी कुशवाहा व विक्रम राजपूत बकरी पालन का काम करके परिवार का भरण-पोषण करते है। दोनों पशुपालकों की बकरियां मंगलवार की रात पशुबाड़े में बंधी थी। चोरों ने खुमानी कुशवाहा के पशुबाड़े की पीछे से दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किए और पांच बकरियां चोरी कर ले गए। इसके बाद पड़ोसी विक्रम राजपूत के पशुबाड़े का ताला तोड़कर चोर चार बकरियां ले गए। सुबह जब पशुपालकों ने बकरियां गायब देखीं तो पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक सप्ताह पहले चोर गांव के ही मोहन कुशवाहा की 20 बकरियां दीवार तोड़कर चोरी कर लग गए थे। रिछा गांव में देवीदीन के पशुबाड़े से 40 बकरियां चोरी हुईं थी। एक माह के अंदर छह से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस एक भी घटना का आजतक खुलासा नहीं कर सकी। पुलिस की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में गुस्सा है। पीड़ितों ने पुलिस ने घटनाओं का खुलासा करने की मांग की है।