{"_id":"692744f1beaf492f230d48d0","slug":"auto-driver-robbed-womans-mobile-and-earrings-and-fled-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-149511-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: महिला का मोबाइल और कुंडल लूट कर भागा ऑटो चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: महिला का मोबाइल और कुंडल लूट कर भागा ऑटो चालक
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Wed, 26 Nov 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
फोटो46 कुंडल खींचने के दौरान जख्मी कान दिखाती पीड़िता। संवाद
विज्ञापन
किशनी। ऑटो की टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दंपती व बच्चा घायल हो गए। घटना के बाद पति के साथ थाने पहुंची महिला ने जख्मी कान दिखाते हुए ऑटो चालक पर कुंडल व मोबाइल लूट ले जाने का आरोप लगाया, पुलिस घटना को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के गांव नगला पार अरसारा निवासी नीरज पाल ने बताया कि बुधवार शाम को वह पति अविलेश पाल के साथ पांच वर्षीय पुत्र अभी को दवा दिलाने कस्बा आई थीं। शाम करीब छह बजे दवा दिलाने के बाद वापस लौट गईं, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सती मंदिर के पास ऑटो की चपेट में आकर वह लोग गिर गए। उनके व बच्चे के चोट लगी। महिला ने आरोप लगाया कि ऑटो चालक ने उनके कान से कुंडल लूट लिए, बच्चे के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया। उनका कान भी फट गया। सीएचसी में उपचार कराने के बाद महिला ने थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह का कहना है कि मामला
एक्सिडेंट का है, कुंडल गिरने के दौरान कहीं गिर गए होंगे। ऑटो थाने में खड़ा कराया है, चालक से पूछताछ के बाद घटना की सही जानकारी हो सकेगी।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव नगला पार अरसारा निवासी नीरज पाल ने बताया कि बुधवार शाम को वह पति अविलेश पाल के साथ पांच वर्षीय पुत्र अभी को दवा दिलाने कस्बा आई थीं। शाम करीब छह बजे दवा दिलाने के बाद वापस लौट गईं, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सती मंदिर के पास ऑटो की चपेट में आकर वह लोग गिर गए। उनके व बच्चे के चोट लगी। महिला ने आरोप लगाया कि ऑटो चालक ने उनके कान से कुंडल लूट लिए, बच्चे के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया। उनका कान भी फट गया। सीएचसी में उपचार कराने के बाद महिला ने थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह का कहना है कि मामला
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्सिडेंट का है, कुंडल गिरने के दौरान कहीं गिर गए होंगे। ऑटो थाने में खड़ा कराया है, चालक से पूछताछ के बाद घटना की सही जानकारी हो सकेगी।