{"_id":"6927da8519a8a9c0700d7e2d","slug":"driver-dozes-off-truck-breaks-railing-and-falls-20-ft-below-narrow-escape-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri: ओवरब्रिज पर आई झपकी...रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर गिरा ट्रक, चालक को लोगों ने बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri: ओवरब्रिज पर आई झपकी...रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर गिरा ट्रक, चालक को लोगों ने बचाया
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 27 Nov 2025 10:28 AM IST
सार
मैनपुरी के बेवर में सुबह-सुबह हादसा हो गया। चालक को झपकी आने से ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर गिर गया। गनीमत ये रही कि उस समय सर्विस रोड पर कोई नहीं था।
विज्ञापन
ट्रक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी के बेवर में गुरुवार सुबह रेलिंग तोड़कर एक ट्रक 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा। इस हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। बताया गया है कि चालक को झपकी आने से ये हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
अलीगढ़ का रहने वाला चालक रविंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ट्रक में बालू भरने के लिए उरई जा रहा था। रास्ते में ये हादसा हो गया है। बताया गया है कि सुबह 5:00 बजे अचानक तेज धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ट्रक रेलिंग तोड़कर 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर पड़ा हुआ था। ट्रक के केबिन में चालक फंस गया था, जिसे लोगों ने बमुश्किल बाहर निकाला।
ट्रक के पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। घटना का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है। गनीमत रही की घटना के समय कोई वाहन सवार या पैदल यात्री ओवरब्रिज के नीचे से नहीं गुजर रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Trending Videos
अलीगढ़ का रहने वाला चालक रविंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ट्रक में बालू भरने के लिए उरई जा रहा था। रास्ते में ये हादसा हो गया है। बताया गया है कि सुबह 5:00 बजे अचानक तेज धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ट्रक रेलिंग तोड़कर 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर पड़ा हुआ था। ट्रक के केबिन में चालक फंस गया था, जिसे लोगों ने बमुश्किल बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रक के पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। घटना का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है। गनीमत रही की घटना के समय कोई वाहन सवार या पैदल यात्री ओवरब्रिज के नीचे से नहीं गुजर रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।