{"_id":"6969271b23e7896e930584eb","slug":"the-vehicle-collided-with-the-truck-from-behind-leaving-the-driver-trapped-in-the-cabin-mainpuri-news-c-25-1-agr1063-966332-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: ट्रक में पीछे से टकराया वाहन, केबिन में फंसा चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: ट्रक में पीछे से टकराया वाहन, केबिन में फंसा चालक
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
बेवर।थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे में एक वाहन नेशनल हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। केबिन में चालक फंस गया। पुलिस ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद कटर से केबिन काट कर चालक को बाहर निकाला। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नेशनल हाईवे 34 पर गांव खांकेताल के सामने एक वाहन चालक आगे चल रहे ट्रक का सही अंदाजा नहीं लगा सका। वाहन आगे चल रहे ट्रक में जा टकराया, टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सत्येन्द्र सिंह निवासी गांव गुलाटी, हापुड़ केबिन में फंस गया। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो चुकी थी। रस्सियों से बांध कर केबिन को खींचा गया, मगर सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद कटर की मदद से केबिन को काट कर चालक को बाहर निकाला गया। करीब आधा घंटे तक मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। चालक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया।
-- -- -
मार्ग का आवागमन रहा प्रभावित
नेशनल हाईवे पर वाहन और ट्रक की भिड़ंत के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे, वहीं दोनों वाहन भी मार्ग पर खड़े थे। चालक को केबिन से निकालने का काम चल रहा था। जिस वजह से मार्ग का आवागमन भी अवरुद्ध हो गया। करीब आधा घंटे बाद जब दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने मार्ग से हटवाया, तब वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका।
मार्ग का आवागमन रहा प्रभावित
नेशनल हाईवे पर वाहन और ट्रक की भिड़ंत के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे, वहीं दोनों वाहन भी मार्ग पर खड़े थे। चालक को केबिन से निकालने का काम चल रहा था। जिस वजह से मार्ग का आवागमन भी अवरुद्ध हो गया। करीब आधा घंटे बाद जब दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने मार्ग से हटवाया, तब वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
