{"_id":"696927571d0989f9500558ad","slug":"up-board-high-school-and-intermediate-pre-board-exams-from-today-mainpuri-news-c-25-1-agr1063-966333-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षाएं आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षाएं आज से
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
मैनपुरी। माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा में हाईस्कूल के 29664 और इंटरमीडिएट के 28980 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल कराने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए हैं। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2025 की परीक्षा के लिए मंगाए गए अवशेष प्रश्नपत्रों से कक्षा 10 और 12 की वर्ष 2026 प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। सभी केंद्रों पर प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 16 से 24 जनवरी तक प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी। इसके लिए समय सारणी भी जारी कर दी गई है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में सुबह 10 से 12:30 बजे और द्वितीय पाली में दोपहर 1 से 3:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को प्रथम पाली में हाईस्कूल गणित और इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा होगी। जबकि द्वितीय पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान और इंटरमीडिएट में कृषि भाग एक और सामाजिक अध्ययन आधारित विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा में कुल 58644 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
