{"_id":"690aeef6af69a741ec0e7ab1","slug":"clash-breaks-out-between-devotees-and-police-at-vrindavan-s-banke-bihari-temple-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"वृंदावन न्यूज: बांकेबिहारी मंदिर...गनीमत रही, भगदड़ नहीं हुई वरना हो जाती मुश्किल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वृंदावन न्यूज: बांकेबिहारी मंदिर...गनीमत रही, भगदड़ नहीं हुई वरना हो जाती मुश्किल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:00 PM IST
सार
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में जिस समय झगड़ा हुआ, उस समय मंदिर परिसर में भारी भीड़ मौजूद थी। गनीमत रही कि उस समय भगदड़ नहीं हुई।
विज्ञापन
बांके बिहारी मंदिर में मारपीट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार सुबह दर्शन को आए श्रद्धालुओं की जिद के चलते उनकी पुलिसकर्मियों के साथ झड़प और मारपीट हो गई। घटना के समय मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी। पुलिसकर्मियों ने बड़े धैर्य के साथ दोषी श्रद्धालुओं को गेट नंबर पांच से बाहर निकालते हुए हिरासत में ले लिया।
ठा. श्रीबांकेबिहारी मंदिर में हुई मारपीट की घटना के बावजूद पुलिसकर्मियों ने इस मुश्किल परिस्थिति में भी शांति और संयम बनाए रखा। श्रद्धालुओं की भावनाओं का पूरा ख्याल रखा। दोषी श्रद्धालुओं को भीड़ की नजर से बचाते हुए मंदिर के पिछले दरवाजे से बाहर लाया गया। सभी को चौकी ले जाकर पूछताछ की गई। बाद में थाने भेज दिया। घटना के समय दोषियों को मंदिर के प्रवेश द्वार 2 या 3 से निकालते तो शायद हालात बिगड़ सकते थे। दोनों गेटों से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रवेश कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने हालात को देखते हुए दोषियों को कम भीड़ वाले वीआईपी गेट से बाहर निकाला। इस तरह पुलिस ने मंगल के दिन को अमंगल होने से बचा लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल होती रही मारपीट की वीडियो
बांकेबिहारी मंदिर में हुई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होती रहीं। सेवायतों से लेकर वृंदावन के लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। कोई पुलिसकर्मियों की गलती बता रहा था, तो कोई श्रद्धालुओं की। हालांकि पुलिस ने पुलिसकर्मी की ओर से एफआईआर दर्ज की है। वायरल वीडियो भी पुलिसकर्मी को पिटता दिखा रही हैं।
Trending Videos
ठा. श्रीबांकेबिहारी मंदिर में हुई मारपीट की घटना के बावजूद पुलिसकर्मियों ने इस मुश्किल परिस्थिति में भी शांति और संयम बनाए रखा। श्रद्धालुओं की भावनाओं का पूरा ख्याल रखा। दोषी श्रद्धालुओं को भीड़ की नजर से बचाते हुए मंदिर के पिछले दरवाजे से बाहर लाया गया। सभी को चौकी ले जाकर पूछताछ की गई। बाद में थाने भेज दिया। घटना के समय दोषियों को मंदिर के प्रवेश द्वार 2 या 3 से निकालते तो शायद हालात बिगड़ सकते थे। दोनों गेटों से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रवेश कर रहे थे। पुलिसकर्मियों ने हालात को देखते हुए दोषियों को कम भीड़ वाले वीआईपी गेट से बाहर निकाला। इस तरह पुलिस ने मंगल के दिन को अमंगल होने से बचा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर वायरल होती रही मारपीट की वीडियो
बांकेबिहारी मंदिर में हुई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होती रहीं। सेवायतों से लेकर वृंदावन के लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। कोई पुलिसकर्मियों की गलती बता रहा था, तो कोई श्रद्धालुओं की। हालांकि पुलिस ने पुलिसकर्मी की ओर से एफआईआर दर्ज की है। वायरल वीडियो भी पुलिसकर्मी को पिटता दिखा रही हैं।