{"_id":"689b4fd183550c527a07f9be","slug":"committee-constituted-by-supreme-court-inspected-bankebihari-temple-at-vrindavan-in-mathura-2025-08-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी पहुंची वृंदावन, बांकेबिहारी मंदिर में किए दर्शन, कुंज गलियों का निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी पहुंची वृंदावन, बांकेबिहारी मंदिर में किए दर्शन, कुंज गलियों का निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 12 Aug 2025 07:59 PM IST
विज्ञापन
सार
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन किए। साथ ही कुंज गलियों का निरीक्षण भी किया। इस दाैरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी साथ रहे।

बांकेबिहारी मंदिर में कमेटी के सदस्य।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन में प्रस्तावित श्री बांकेबिहारी कॉरिडाेर और न्यास को लेकर चले रहे विवाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की कमेटी मंगलवार की शाम वृंदावन पहुंची। कमेटी ने कुंज गलियों को देखने के साथ-साथ श्रीबांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन किए। इससे पूर्व वह टटिया स्थान भी गए।

Trending Videos
गौरतलब है कि अभी हाल में सुप्रीम कोर्ट में बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधन के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अशोक कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। कॉरिडोर और न्यास का निर्णय होने तक यह कमेटी मंदिर की व्यवस्थाओं से लेकर विकास और विरासत को संरक्षित करने के कार्य को संभालेगी। इस कमेटी सदस्य के रूप में रिटायर्ड जिला जज मुकेश मिश्रा को रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेटी में मथुरा के जिलाधिकारी, मुंसिफ मजिस्टे्रट, एसएसपी, नगरायुक्त, एक सदस्य एमवीडीए, एक सदस्य एएसआई सहित चार सेवायत भी शामिल रहेंगे। मंगलवार की शाम को हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अशोक कुमार, रिटायर्ड जिला जज मुकेश मिश्रा वृंदावन पहुंचे। यहां उनके साथ मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेष कुमार पांडेय, जिलाधिकारी सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार साथ रहे।
वृंदावन आने के बाद वह सबसे पहले टटिया स्थान पहुंचे। वहां दर्शन के बाद वह बांकेबिहारी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। वहां से उन्होंने कुंज गलियों को भी देखा और सेवायतों से बातचीत की और कहा कि आप लोगों से बुधवार को बात की जाएगी। वह कल विधिवत रूप से कमेटी का चार्ज लेंगे।