{"_id":"6730fa1519cffda6c6034717","slug":"six-school-girls-fainted-due-to-crowd-pressure-at-bankebihari-and-prem-mandir-mathura-news-c-29-1-mtr1002-314523-2024-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बांकेबिहारी मंदिर में इस कदर उमड़ी भीड़, छह स्कूली बच्चियां हुईं बेहोश, जाम हो गया वृंदावन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बांकेबिहारी मंदिर में इस कदर उमड़ी भीड़, छह स्कूली बच्चियां हुईं बेहोश, जाम हो गया वृंदावन
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 11 Nov 2024 12:04 PM IST
विज्ञापन
सार
वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर और प्रेम मंदिर पर भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर उमड़ी रही कि यहां दर्शन करने आईं स्कूल की छह बच्चियां बेहोश हो गईं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बांके बिहारी मंदिर में भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के दर्शन को रविवार को आईं स्कूली टूर की तीन छात्राएं दर्शन की लाइन में बेहोश हो गईं, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं इसी स्कूल की तीन अन्य छात्राएं भी प्रेम मंदिर में बेहोश हो गईं। सभी छात्राओं का उपचार सौ शैय्या अस्पताल में चल रहा है। हालांकि हालत में सुधार बताया गया है।
पंजाब से आया था ग्रुप
बताया जाता है कि पंजाब के संगरूर जिले के चीमा से स्कूली बच्चों का ग्रुप शैक्षिक भ्रमण के लिए वृंदावन आया है। एसएएस इंटरनेशनल स्कूल के इस टूर में 50 बच्चे शामिल हैं। शाम करीब 6 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार पर दर्शनों की लाइन में लगीं छात्राओं में से कुछ को घुटन महसूस होने लगी। देखते ही देखते तीन छात्राएं अचेत हो गईं, जिन्हें तत्काल निजी सुरक्षाकर्मियों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने उपचार शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें - देव दिवाली 2024 : मथुरा के 25 घाटों पर जलाए जाएंगे एक लाख दीये, शुरू हुईं तैयारियां
इन छात्राओं की बिगड़ी हालत
स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम शर्मा ने बताया कि छात्रा चरणजीत कौर (17) पुत्री रक्षपाल कौर, सिमरन कौर (14) पुत्री कुलविंदर सिंह, एरिस कुशवाह (14) पुत्री उजियार कुशवाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत में अब सुधार है। इसी स्कूल की तीन छात्राएं प्रेम मंदिर में भी दर्शन करने गई थीं, जहां वह अचेत हो गईं। छात्राओं के नाम कोमल प्रीत कौर (15) पुत्री जगराम, कमल दीप कौर (17) पुत्री राजेंद्र सिंह और शरणप्रीत (16) बताए गए हैं। फिलहाल सभी की हालत बनी हुई है।

Trending Videos
पंजाब से आया था ग्रुप
बताया जाता है कि पंजाब के संगरूर जिले के चीमा से स्कूली बच्चों का ग्रुप शैक्षिक भ्रमण के लिए वृंदावन आया है। एसएएस इंटरनेशनल स्कूल के इस टूर में 50 बच्चे शामिल हैं। शाम करीब 6 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार पर दर्शनों की लाइन में लगीं छात्राओं में से कुछ को घुटन महसूस होने लगी। देखते ही देखते तीन छात्राएं अचेत हो गईं, जिन्हें तत्काल निजी सुरक्षाकर्मियों की मदद से एंबुलेंस द्वारा सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने उपचार शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - देव दिवाली 2024 : मथुरा के 25 घाटों पर जलाए जाएंगे एक लाख दीये, शुरू हुईं तैयारियां
इन छात्राओं की बिगड़ी हालत
स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम शर्मा ने बताया कि छात्रा चरणजीत कौर (17) पुत्री रक्षपाल कौर, सिमरन कौर (14) पुत्री कुलविंदर सिंह, एरिस कुशवाह (14) पुत्री उजियार कुशवाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत में अब सुधार है। इसी स्कूल की तीन छात्राएं प्रेम मंदिर में भी दर्शन करने गई थीं, जहां वह अचेत हो गईं। छात्राओं के नाम कोमल प्रीत कौर (15) पुत्री जगराम, कमल दीप कौर (17) पुत्री राजेंद्र सिंह और शरणप्रीत (16) बताए गए हैं। फिलहाल सभी की हालत बनी हुई है।