{"_id":"690af0190b6a5ca99f05a819","slug":"vrindavan-s-banke-bihari-temple-supreme-court-panel-s-reforms-stuck-on-paper-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए अव्यवस्थाएं हावी, तीन महीने गुजरे...हाईपावर्ड कमेटी के आदेश भी बेअसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए अव्यवस्थाएं हावी, तीन महीने गुजरे...हाईपावर्ड कमेटी के आदेश भी बेअसर
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:05 PM IST
सार
तीन महीने बाद भी हाईपावर्ड कमेटी द्वारा भीड़ नियंत्रण के प्रबंधन के लिए दिए सुझाव लागू नहीं हो सके हैं। मंदिर में कमेटी के अध्यक्ष सहित सदस्य आधा दर्जन बार निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन उनकी कार्रवाई अभी तक कागजों पर ही दिखाई रही है।
विज्ञापन
श्री बांकेबिहारी मंदिर जाने वाले मार्ग पर लगी भीड़।
विज्ञापन
विस्तार
श्री बांकेबिहारी मंदिर में हाईपावर्ड कमेटी को बने तीन माह का समय हो गया है, लेकिन अभी तक श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए कोई काम नहीं हो पाया है। मंदिर में कमेटी के अध्यक्ष सहित सदस्य आधा दर्जन बार निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन उनकी कार्रवाई अभी तक कागजों पर ही दिखाई रही है। मंदिर में जमीनी स्तर पर सुविधाओं को लेकर कुछ नहीं हुआ। मंदिर में दर्शन को लेकर आपाधापी का माहौल बना हुआ है। खुद अध्यक्ष जब आम श्रद्धालुओं की तरह गए तो भीड़ में परेशान हो गए।
बांकेबिहारी मंदिर में पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं की बीच हुई मारपीट का मामला वहां की अव्यवस्थाओं को उजागर कर रहा है। यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच भी विवाद हो चुका है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं। मंदिर परिसर में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी वहां व्यवस्थाएं नहीं बन पा रही हैं।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईपावर्ड कमेटी पिछले तीन महीनों में कई बार निरीक्षण कर चुकी है। लेकिन सुगम दर्शन की व्यवस्था नहीं बना पाई है। कमेटी के कई आदेश पालन होने के लिए राह देख रहे हैं।
Trending Videos
बांकेबिहारी मंदिर में पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं की बीच हुई मारपीट का मामला वहां की अव्यवस्थाओं को उजागर कर रहा है। यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच भी विवाद हो चुका है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं। मंदिर परिसर में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी वहां व्यवस्थाएं नहीं बन पा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाईपावर्ड कमेटी पिछले तीन महीनों में कई बार निरीक्षण कर चुकी है। लेकिन सुगम दर्शन की व्यवस्था नहीं बना पाई है। कमेटी के कई आदेश पालन होने के लिए राह देख रहे हैं।