{"_id":"691f5a581ae97ace8d0084c2","slug":"bike-collides-with-bicycle-vegetable-vendor-dies-mau-news-c-295-1-mau1002-136625-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: बाइक ने साइकिल में मारी टक्कर, सब्जी व्यवसायी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: बाइक ने साइकिल में मारी टक्कर, सब्जी व्यवसायी की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर बेलौली। मधुबन थाना क्षेत्र के बनकटा गांव के मोड़ पर बृहस्पतिवार की दोपहर तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी।
हादसे में बनकटा गांव निवासी सब्जी व्यवसायी जगदीश मद्धेशिया (65) की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जगदीश मद्धेशिया दोपहर उंदुरा की तरफ से मधुबन-दोहरीघाट मार्ग से होते हुए अपने घर जा रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। जगदीश सड़क पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई।
जगदीश की मौत की सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव भेजवाया।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों बाइक सवार जगदीश के मौत की सूचना मिलते ही परेशान हो गए। अस्पताल के बाहर एंबुलेंस रुकते ही पुलिस कार्रवाई की डर से दोनों घायल बिना इलाज कराए ही भाग गए। कुछ देर बाद पुलिस बाइक सवार युवकों के घर पहुंची, लेकिन वो वहां नहीं मिले। थानाध्यक्ष, राजीव सिंह ने बताया कि बेटे राहुल कुमार गुप्ता की तहरीर पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों बाइक सवारों को एंबुलेंस से अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया था, लेकिन उन्होंने वहां उपचार नहीं कराया है। बाइक सीज कर थाने में खड़ी की गई है। बाइक नंबर के आधार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
हादसे में बनकटा गांव निवासी सब्जी व्यवसायी जगदीश मद्धेशिया (65) की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जगदीश मद्धेशिया दोपहर उंदुरा की तरफ से मधुबन-दोहरीघाट मार्ग से होते हुए अपने घर जा रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। जगदीश सड़क पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई।
जगदीश की मौत की सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव भेजवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों बाइक सवार जगदीश के मौत की सूचना मिलते ही परेशान हो गए। अस्पताल के बाहर एंबुलेंस रुकते ही पुलिस कार्रवाई की डर से दोनों घायल बिना इलाज कराए ही भाग गए। कुछ देर बाद पुलिस बाइक सवार युवकों के घर पहुंची, लेकिन वो वहां नहीं मिले। थानाध्यक्ष, राजीव सिंह ने बताया कि बेटे राहुल कुमार गुप्ता की तहरीर पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों बाइक सवारों को एंबुलेंस से अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया था, लेकिन उन्होंने वहां उपचार नहीं कराया है। बाइक सीज कर थाने में खड़ी की गई है। बाइक नंबर के आधार आगे की कार्रवाई की जा रही है।