{"_id":"69557abea86d6d74f40affdd","slug":"death-toll-down-15-in-december-road-accidents-down-20-mau-news-c-295-1-svns1028-138600-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: दिसंबर में मौत का आंकड़ा 15 फीसदी घटा, सड़क हादसों में 20 फीसदी की कमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: दिसंबर में मौत का आंकड़ा 15 फीसदी घटा, सड़क हादसों में 20 फीसदी की कमी
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा सांसद राजीव राय की अध्यक्षता में बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने कहा कि सभी की सक्रियता से इस माह में सड़क हादसों में बीस फीसदी और मौत के आंकड़ों में 15 फीसदी की कमी आई है।
दो महीने में 21 हजार से ज्यादा चालान हेलमेट न पहनने पर यातायात पुलिस ने किए। सांसद ने जूम मीटिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा की।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि बीते नवंबर माह में कुल 336 सड़क दुर्घटनाओं में 184 व्यक्तियों की मौत हुई तथा 205 लोग घायल हुए। लेकिन दिसंबर माह में सड़क दुर्घटनाओं में 20% एवं महत्व में 15% की कमी आई है।
उन्होंने बताया कि नवंबर माह में अत्यधिक सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत सेवा फाउंडेशन के माध्यम से जनपद के समस्त ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना वाले क्षेत्र का सर्वे कराने के बाद कार्य योजना तैयार कर संबंधित विभागों द्वारा सक्रियता से कार्य किया गया।
सांसद ने यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए तथा ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराए।
वहीं विधान परिषद सदस्य देवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि ने सहरोज मोड़ के पास ब्रेकर बनाने, फातिमा गेट के सामने की रोड का मरम्मत कराने तथा ई-रिक्शा हेतु सड़क का निर्धारण करने का सुझाव दिया।
इसीक्रम में विधान परिषद सदस्य बिच्छे लाल राजभर ने हलधरपुर बेलौझी मार्ग पर भी ब्रेकर लगाने की मांग की तथा रतनपुरा से बलिया बॉर्डर तक की सड़क पर मरम्मत कार्य करने तथा ओवरलोडिंग गाड़ियों का अवश्य चालान करने को कहा।
साथ ही उन्होंने बढ़ुवा गोदाम से अदरी मोड़ तथा डांड़ी मोड़ से मधुबन मार्ग को बाईपास द्वारा जोड़ने की भी सलाह दी, जिससे शहर जाम से मुक्त हो जाए।
जनवरी में सड़क हादसों में 50 फीसदी की कमी लाना लक्ष्य : डीएम
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त विभागों को जनवरी माह में सड़क दुर्घटनाओ एवं उनमें होने वाली मौतों में 50% तक की कमी लाने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक, एआरटीओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, यातायात निरीक्षक, राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर एवं आजमगढ़ के प्रतिनिधि, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय एवं निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के साथ सभी थाना प्रभारियों को इसको लेकर दिशा निर्देश दिया गया।
61 दिन में 59 हादसे, 37 ने तोड़ा दम, 65 फीसदी मौत का कारण हेलमेट न लगाना
एसपी इलामारन जी ने बताया कि नवंबर माह में जिले के बारह थाना क्षेत्रों में 34 सड़क हादसे में 24 ने अपनी जान गवांई थी, जबकि 25 लोग घायल हो गए थे। वहीं दिसंबर माह में 25 हादसे हुए जबकि 13 ने अपनी जान गंवाई और 19 घायल हो गए थे। बताया कि यातायात निरीक्षक श्यामशंकर पांडेय के नेतृत्व में चले अभियान में नवंबर में 21 हजार 549 चालान हुआ, इसमें 15 हजार 251 चालान तो अकेले हेलमेट न पहनने पर हुआ। जबकि दिसंबर माह में 13 हजार 776 चालान में 6 हजार 890 चालान हेलमेट पर किया गया। जबकि इस पूरे साल में 1 लाख 39 हजार से अधिक चालान किया गया। इसमें 65 हजार केे चालान हेलमेट न पहनने पर किया गया। बताया कि बीते दो माह में हुए हादसे में 65 फीसदी मौत का कारण दो पहिया चालकों द्वारा हेलमेट न पहनना हैं। सड़क हादसों का ग्राफ इस कम होने से पुलिसकर्मियों में उत्साह है।
Trending Videos
दो महीने में 21 हजार से ज्यादा चालान हेलमेट न पहनने पर यातायात पुलिस ने किए। सांसद ने जूम मीटिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि बीते नवंबर माह में कुल 336 सड़क दुर्घटनाओं में 184 व्यक्तियों की मौत हुई तथा 205 लोग घायल हुए। लेकिन दिसंबर माह में सड़क दुर्घटनाओं में 20% एवं महत्व में 15% की कमी आई है।
उन्होंने बताया कि नवंबर माह में अत्यधिक सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत सेवा फाउंडेशन के माध्यम से जनपद के समस्त ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना वाले क्षेत्र का सर्वे कराने के बाद कार्य योजना तैयार कर संबंधित विभागों द्वारा सक्रियता से कार्य किया गया।
सांसद ने यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए तथा ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराए।
वहीं विधान परिषद सदस्य देवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि ने सहरोज मोड़ के पास ब्रेकर बनाने, फातिमा गेट के सामने की रोड का मरम्मत कराने तथा ई-रिक्शा हेतु सड़क का निर्धारण करने का सुझाव दिया।
इसीक्रम में विधान परिषद सदस्य बिच्छे लाल राजभर ने हलधरपुर बेलौझी मार्ग पर भी ब्रेकर लगाने की मांग की तथा रतनपुरा से बलिया बॉर्डर तक की सड़क पर मरम्मत कार्य करने तथा ओवरलोडिंग गाड़ियों का अवश्य चालान करने को कहा।
साथ ही उन्होंने बढ़ुवा गोदाम से अदरी मोड़ तथा डांड़ी मोड़ से मधुबन मार्ग को बाईपास द्वारा जोड़ने की भी सलाह दी, जिससे शहर जाम से मुक्त हो जाए।
जनवरी में सड़क हादसों में 50 फीसदी की कमी लाना लक्ष्य : डीएम
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त विभागों को जनवरी माह में सड़क दुर्घटनाओ एवं उनमें होने वाली मौतों में 50% तक की कमी लाने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक, एआरटीओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, यातायात निरीक्षक, राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर एवं आजमगढ़ के प्रतिनिधि, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय एवं निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के साथ सभी थाना प्रभारियों को इसको लेकर दिशा निर्देश दिया गया।
61 दिन में 59 हादसे, 37 ने तोड़ा दम, 65 फीसदी मौत का कारण हेलमेट न लगाना
एसपी इलामारन जी ने बताया कि नवंबर माह में जिले के बारह थाना क्षेत्रों में 34 सड़क हादसे में 24 ने अपनी जान गवांई थी, जबकि 25 लोग घायल हो गए थे। वहीं दिसंबर माह में 25 हादसे हुए जबकि 13 ने अपनी जान गंवाई और 19 घायल हो गए थे। बताया कि यातायात निरीक्षक श्यामशंकर पांडेय के नेतृत्व में चले अभियान में नवंबर में 21 हजार 549 चालान हुआ, इसमें 15 हजार 251 चालान तो अकेले हेलमेट न पहनने पर हुआ। जबकि दिसंबर माह में 13 हजार 776 चालान में 6 हजार 890 चालान हेलमेट पर किया गया। जबकि इस पूरे साल में 1 लाख 39 हजार से अधिक चालान किया गया। इसमें 65 हजार केे चालान हेलमेट न पहनने पर किया गया। बताया कि बीते दो माह में हुए हादसे में 65 फीसदी मौत का कारण दो पहिया चालकों द्वारा हेलमेट न पहनना हैं। सड़क हादसों का ग्राफ इस कम होने से पुलिसकर्मियों में उत्साह है।
