{"_id":"69557a48e46cbde7df03c14d","slug":"saif-ali-the-10th-accused-in-the-ayush-and-sameer-murder-case-carrying-a-reward-of-rs-50000-has-been-arrested-mau-news-c-295-1-mau1002-138635-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: आयुष व समीर हत्याकांड में 50 हजार का इनामी 10वां आरोपी सैफ अली गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: आयुष व समीर हत्याकांड में 50 हजार का इनामी 10वां आरोपी सैफ अली गिरफ्तार
विज्ञापन
हत्याकांड का आरोपी सैफ अली। फाइल फोटो
विज्ञापन
बलिया के बेल्थरारोड निवासी आयुष और समीर की हत्या में 10वें आरोपी लखनौर निवासी सैफ अली को पुलिस ने बुधवार की भोर में रामपुर थाना क्षेत्र के बैरियाडीह स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। सैफ पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। सुनवाई के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। 25 नवंबर की रात बेल्थरोड निवासी समीर कुमार उर्फ मंटू की पीट पीटकर घायल कर दिया गया था।
18 दिसंबर की दोपहर उसकी मौत हो गई थी। 13 दिसंबर की शाम उसके दोस्त आयुष यादव की गोली मारकर हत्या की गई थी। समीर कुमार को पीटने के मामले में छह दिसंबर को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी।
हत्या के मुख्य अभियुक्त राबिन सिंह ने 20 दिसंबर को मऊ कोतवाली में आत्मसमर्पण किया था। एक अभियुक्त अफीक को पुलिस ने मऊ न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जाते समय 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था।
अफीक पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। इनके साथ ही अजोरपुर निवासी सोनू राजभर, लखनौर निवासी सैफ अली और डुमरी मर्यादपुर निवासी आकाश पर 22 दिसंबर को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
सैफ की गिरफ्तारी नहीं होने पर 24 दिसंबर को इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई थी। भारतीय सेना में तैनात डुमरी निवासी अविनाश सिंह उर्फ बिट्टू को पुलिस 28 दिसंबर को मऊ लेकर पहुंची थी। अब वो न्यायिक हिरासत में जेल में है।
बेल्थरारोड निवासी दो दोस्तों की हत्या में सैफ अली 10वां और आखिरी आरोपी था। मुखबिर की सूचना पर उसे बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय में सुनवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
-रोहन राकेश सिंह, थानाध्यक्ष, रामपुर
Trending Videos
आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। सुनवाई के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। 25 नवंबर की रात बेल्थरोड निवासी समीर कुमार उर्फ मंटू की पीट पीटकर घायल कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
18 दिसंबर की दोपहर उसकी मौत हो गई थी। 13 दिसंबर की शाम उसके दोस्त आयुष यादव की गोली मारकर हत्या की गई थी। समीर कुमार को पीटने के मामले में छह दिसंबर को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी।
हत्या के मुख्य अभियुक्त राबिन सिंह ने 20 दिसंबर को मऊ कोतवाली में आत्मसमर्पण किया था। एक अभियुक्त अफीक को पुलिस ने मऊ न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जाते समय 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया था।
अफीक पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। इनके साथ ही अजोरपुर निवासी सोनू राजभर, लखनौर निवासी सैफ अली और डुमरी मर्यादपुर निवासी आकाश पर 22 दिसंबर को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
सैफ की गिरफ्तारी नहीं होने पर 24 दिसंबर को इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई थी। भारतीय सेना में तैनात डुमरी निवासी अविनाश सिंह उर्फ बिट्टू को पुलिस 28 दिसंबर को मऊ लेकर पहुंची थी। अब वो न्यायिक हिरासत में जेल में है।
बेल्थरारोड निवासी दो दोस्तों की हत्या में सैफ अली 10वां और आखिरी आरोपी था। मुखबिर की सूचना पर उसे बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय में सुनवाई के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
-रोहन राकेश सिंह, थानाध्यक्ष, रामपुर
